इटावा: स्वतंत्रता दिवस पर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने किया झंडारोहण !
इटावा सैंफई अखिलेश यादव का स्वतंत्रता दिवस पर बयान इसका संकल्प लेना चाहिए की मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा न हों।
इटावा सैंफई अखिलेश यादव का स्वतंत्रता दिवस पर बयान इसका संकल्प लेना चाहिए की मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा न हों।
- देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए लगातार हम लोग काम करते रहेंगे,
- देश की आजादी में जो सीमाएं हम लोगों को मिली थीं वह सीमाएं हमारी अब सिकुड़ी गई हैं,
- अर्थव्यवस्था पर कहा कि लोकतंत्र में जो स्वतंत्रता होती है उसमें हम कहां खड़े हैं प्रेस की आजादी और भ्रष्टाचार में हम कहां खड़े हैं
- लाल किले से कहीं जाने वाली बातों में जो निर्णय हो वह मानवतावादी हो हम लोगों ने कहा है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम सब हैं भाई-भाई है।