Action Plan :साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर

हिंसक अपराधों के मुकाबले साइबर अपराधों में काफी उछाल, ट्विटर के माध्यम से दर्ज करे शिकायत,सबसे ज़्यादा मामले धोकाधडी के

त्तर प्रदेश में वर्ष 2018 ,2019 व 2020 में हिंसक अपराधियों में लगातार कमी आयी है। लेकिन साइबर क्राइम (Cyber crime ) मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।नेशनल क्राइम रिकॉर्ड बयूरो के आकड़ो को संकेतक माने तो समाज में एक खास तरह का बदलाव देखा जा सकता है। यही वजह है कि साइबर क्राइम को अब बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जाने लगा है।

साइबर अपराधों में काफी उछाल

उत्तर प्रदेश में साल 2018 में हिंसक अपराध की 65155 वही साल 2019 में 55519 और 2020 में 51983 घटनाए हुई है। इन तीनो साल में साइबर अपराध के लगभग 6280 ,11416 व 11097 घटनाए हुई है। ज़ाहिर है की 2018 की तुलना में साल 2019 में साइबर अपराधों में काफी उछाल देखने को मिला है। वही 2020 में 2019 के मुकाबले थोड़ी सी कमी देखने को मिली।

सबसे ज़्यादा मामले धोकाधडी के

साइबर अपराध में सबसे ज़्यादा मामले धोकाधडी के मामले सामने आ रहे है। तो दूसरे नंबर पर वसूली के मामले है। साल 2020 के आकड़ों पर गौर करे तो 4624 मामले धोकाधडी के ही है।जबकि 1055 मामले में जबरन वसूली और 560 मामले लौंगिक उत्पीड़न के हैं।

ट्विटर के माध्यम से दर्ज करे शिकायत

साइबर अपराध में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस ने संसाधन बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए है। साइबर हेल्पलाइन नंबर -1930 पर मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कारवाही के आदेश दिए है। 112 पर कॉल करके आप साइबर क्राइम की शिकायतें दर्ज करा सकते है। ट्विटर और व्हाट्सप्प के माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button