नीतीश कुमार CID और स्पेशल ब्रांच से हमारी जासूसी करवा रहे हैं : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जासूसी के गंभीर आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा हमारी एक बैठक में CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठकर नोट कर रहे थे।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वो CID और स्पेशल ब्रांच से हमारी जासूसी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि वो मेरी जासूसी करवा रहे हैं। मेरे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे थे। उनके ID से उन लोगों की पहचान की गई। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए नीतीश कुमार पर क्या आरोप लगाया और क्या कुछ कहा।

तेजस्वी यादव ने नीतीश यादव पर लगाए आरोप

झंझारपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने अतिथि गृह में मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला और गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘एक जगह हमारी बैठक में CID और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे हुए थे और नोट कर रहे थे। हमें लगा कि पत्रकार हैं। पार्टी की जो आंतरिक बैठक होती है उसमें फोटो लेने के बाद पत्रकार बाहर चले जाते हैं। मगर कुछ लोग हिलने का नाम नहीं ले रहे थे। बाद में पता चला कि वो लोग स्पेशल ब्रांच और CID के लोग थे। बकायदा उन्होंने अपना कार्ड दिखाया।’ तेजस्वी यादव ने इसके बाद कहा, ‘मुख्यमंत्री पूरी तरीके से जासूसी करवा रहे हैं, यह साफ हो चुका है। वो भयभीत हैं, डरे हुए हैं।’
Bihar Assembly By-Election: Administration took action on Tejashwi Yadav's  demand, Dilip Kumar Jha removed from election duty ANN | Bihar Assembly  By-Election: तेजस्वी यादव की मांग पर प्रशासन ने लिया एक्शन ...

नीतीश यादव को लेकर और क्या कहा?

तेजस्वी यादव इतने पर ही नहीं रुके और सीएम नीतीश कुमार पर और भी आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘नीतीश कुमार इकबाल खत्म हो गया। अब उनसे बिहार नहीं संभल पा रहा है। लैंड सर्वे, स्मार्ट मीटर, पेपर लीक, पुल पुलिया गिर रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार का खेल जारी है। लोग नीतीश कुमार से परेशान हैं।’

Bihar Politics: सदन में तेजस्‍वी के बिगड़े बोल पर CM नीतीश गुस्‍से में  तमतमाकर बोले- झूठ बोलता है यह - News update on Bihar Legislative Assembly:  CM Nitish gets extremely angry at

प्रशांत किशोर के शराबबंदी वाले बयान पर क्या कहा?

आप सभी को यह तो पता ही होगा कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि अगर वो सत्ता में आएंगे तो एक घंटे में शराबबंदी को वापस लिया जाएगा। अब उनके इस बयान पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा, ‘उनके पीछे गांधी जी की फोटो है और वो शराबबंदी खत्म कर देंगे। अच्छी सोच है। वो या तो गांधी जी की फोटो हटा दें क्योंकि गांधी जी तो शराबबंदी के पक्ष में ही थे।’
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button