19 लाख रुपये खर्च कर आदमी बना भेड़िया !
दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते है कुछ को जानवरो से बहुत प्रेम होता है तो वही कुछ जानवरो को सताते है जानवरों से लोगों का प्यार जगजाहिर है लेकिन प्यार इस कदर छा जाए की इंसान ही जानवर की भेषभूषा अपना ले तो है ना हैरान कर देने वाली बात

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते है कुछ को जानवरो से बहुत प्रेम होता है तो वही कुछ जानवरो को सताते है जानवरों से लोगों का प्यार जगजाहिर है लेकिन प्यार इस कदर छा जाए की इंसान ही जानवर की भेषभूषा अपना ले तो है ना हैरान कर देने वाली बात। एक ऐसी ही खबर सामने आयी है जहा एक शख्स ने ऐसी ड्रेस बनवाई है, जिसे पहनने के बाद कोई भी इंसान बिल्कुल भेड़िया की तरह दिखने लगेगा। इस ड्रेस को पहनने के बाद कोई भी ये नहीं कह सकता है कि उसके अंदर कोई इंसान है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने यह ड्रेस बनवाई है वह पेशे से इंजीनियर है और उसे जंगली जानवरों से बेहद लगाव है।
जानवरो के प्रेम में कर गया सख्श कुछ ऐसा
इस वजह से उसने ये खास ड्रेस बनवाई है। बताया जा रहा है कि वह शख्स की उम्र 32 साल है और वह फिल्म प्रोडक्शन में काम करता है। उसने यह ड्रेस अपने लिए बनवाई है इस शख्स को जानवर से इतना प्यार है कि इसने भेड़िये के जैसे दिखने वाले ड्रेस के लिए 19 लाख रुपये खर्च कर दिए। उस शख्स ने जिस कंपनी को ड्रेस बनाने का आर्डर दिया था, उसने 50 दिन में वह ड्रेस तैयार कर दिया था।
ड्रेस के लिए 19 लाख रुपये खर्च कर दिए
उस शख्स के अनुसार इस ड्रेस को पहनने के बाद वह अलग सा महसूस करता है। शख्स ने बताया कि वह जब भी इस ड्रेस को पहनता है तो इंसानों की तरह महसूस नहीं कर पाता है। इतना ही नहीं उस शख्स के अनुसार जब वह यह ड्रेस पहनता है तो वह इंसानी दुःख समेत सभी परेशानियों को भूल जाता है। जिस शख्स ने यह ड्रेस बनाई उसके अनुसार यह ड्रेस लकड़ी के भेड़िए की तरह बनाई गई है। इसे पहनने के बाद इंसान पूरी तरह भेड़िए की तरह दिखता है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।