Lucknow: LDA की जमीन फर्जी कागजों पर बेचने वाला 50 हजार का इनामी गिरफ्तार !

लखनऊ (Lucknow) की गोमतीनगर पुलिस (Gomtinagar Police) ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

लखनऊ (Lucknow) की गोमतीनगर पुलिस (Gomtinagar Police) ने पांच सालों से फरार चल रहे इनामिया को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह आरोपी एलडीए की जमीनों (Lands of LDA) को कूटरचित व फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोकाधड़ी कर सस्ते दामो पर लोगो को बेच दिया करता था। आरोपी के खिलाफ गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने पांच साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था।

LDA की फर्जी रजिस्ट्री को बेचा सस्ते दामों पर

जानकारी के अनुसार राजेश कुमार पुत्र श्री कृष्ण निवासी विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ द्वारा 3 मई 2018 को थाने पर सूचना दी थी। आफताब पुत्र सादिक निवासी ग्राम जालूपुरा थाना पिहानी जनपद हरदोई लखनऊ में रहकर प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने का काम करता था।

  • आफताब ने फर्जी कागजों से एलडीए की जमीन उसको बेच दी है।
  • पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थी।
  • पीड़ित आफताब के पास गया तो उसके द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।
  • शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी थी।
  • पीड़ित राजेश आफताब की बातों में आ गया और उससे प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बोला।
  • आफताब ने लखनऊ में एक प्लाट दिखाकर उसकी रजिस्ट्री करा दी।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र ने जानकारी दी है।
  • जमीनों का लालच देकर फर्जी कागजो से एलडीए की जमीन आफताब लोगो को बेच दिया करता था।
  • आफताब के खिलाफ गोमतीनगर थाने पर 4 मुकदमे दर्ज हुए थे।
  • 3 मुकदमे 2017 में और 1 मुकदमा 2018 में अलग अलग लोगो के द्वारा दर्ज कराए गए थे।
  • 2018 में विपुलखण्ड गोमतीनगर निवासी राजेश कुमार ने लिखाया था।
  • आफताब की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी।
  • कई बार दबिश दी गई मगर आफताब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : Lucknow, कार सवार दबंगों ने Advocate को पिटा !

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button