इटावा: पुरानी रंजिश में गांव के ही 3 लोगों ने घर में खींचकर गड़ासा से वार कर की युवक की हत्या !
इटावा भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगला चित में दबंगों ने युवक की धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दी गाँव के उस वक्त सनसनी फैल गई
इटावा भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगला चित में दबंगों ने युवक की धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दी गाँव के उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुणे से नौकरी कर अपने घर आए युवक की हत्या कर दी गई वह अपनी भाभी के साथ जवारे में शामिल होने के लिए जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने सड़क पर घैरकर रास्ते से खींचकर कमरे में बंद करके गड़ासा बार कर हत्या कर दी।
मामूली विवाद के चलते उतार दिया मौत के घाट
यह नजारा साथ में मौजूद भाभी ने देखा तीनों हत्यारे युवक हत्या कर मौके से फरार हो गए भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगला चित में होटल कर्मचारी को सिर्फ इस बात को लेकर मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि कुछ माह पहले युवक से मामूली विवाद हो गया था, जिससे इन लोगों ने रंजिश मान ली और मौका पाकर 3 लोगों ने बीच रास्ते में घेर कर खींचते हुए घर में ले जाकर घटना को अंजाम दिया युवक होली पर पुणे से नौकरी करके अपने घर भरथना थाना क्षेत्र के गांव नगला चित आया था रात में युवक को घर में खींचकर तीन लोगों ने गड़ासा से हमला कर हत्या कर दी।
गर्दन पर गड़ासा मारकर राजेश की हत्या कर दी
पुलिस की जांच में आठ माह पुराने विवाद में वारदात की बात सामने आई है घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी ग्रामीण और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई एसएसपी ने आरोपियों के पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई हैं गांव नगला चित्त निवासी राजू उर्फ राजेश (28) पुणे के एक होटल में काम करता था होली की छुट्टी पर घर आया था
, गांव से जवारे निकल रहे थे इसी में शामिल होने के लिए राजू उर्फ राजेश, भाभी कांती के साथ घर से निकला था कांती ने बताया कि हम लोग कुछ ही दूरी पर पहुंच पाए थे, कि पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने दो लोगों के साथ मिलकर राजू उर्फ राजेश को घर में खींच लिया उसने शोर मचाकर जब तक आसपास के लोगों को बुलाया तब तक आरोपियों ने गर्दन पर गड़ासा मारकर राजेश की हत्या कर दी ।
आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया
घटना की जानकारी राजेश के परिवार को हुई तो मौके पर पत्नी आरती व मां उमादेवी पहुंच गई सूचना पर भरथना थानाध्यक्ष रणबहादुर सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए कुछ ही देर में एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह भी पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की शव आरोपियों के घर में पड़ा मिला था ।
पुलिस ने जांच पड़ताल का शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेजा मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और युवक के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है आरोपी मृतक के दूर के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं जिनका 8 माह पूर्व कोई विवाद हुआ था ।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।