उर्फी जावेद ने किया कुछ अतरंगी क्रिएट !
यूज़र्स के निशाने पर आ गई है सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन उनके इसी फैशन सेंस की कई सेलेब्स तारीफ भी कर चुके हैं।
टीवी एक्ट्रेस से फेमस हुई उर्फी जावेद अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोरती है जो आम इंसान रोजमर्रा की चीजे आम जिंदगी में इस्तेमाल करता है। उसको उर्फी ड्रेस बना के पेहेन लेती है कुछ यूज़र्स उन्हें इस काम के लिए प्रमोट करते है तो वही कुछ उन्हें ट्रोल भी करते है हलाकि ऐसा करके वो यूज़र्स के निशाने पर आ गई है सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन उनके इसी फैशन सेंस की कई सेलेब्स तारीफ भी कर चुके हैं।
यूज़र्स के निशाने पर आ गई उर्फी जावेद
कुछ दिनों पहले ही उर्फी जावेद ने टमाटर के ईयरिंग्स पहने थे जो यूज़र्स कको काफी पसंद आये थे अब एक बार फिर उर्फी ने ऐसी किसी चीज़ ड्रेस बनाई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। इस बार सोशल मीडिया स्टार ने कंघियों से बेहद कूल ड्रेस बना डाली है। अब आप सोच रहे होंग की कंघों से कैसे कोई ड्रेस बना सकता है…तो जनाब ये उर्फी हैं ये कुछ भी कर सकती हैं।
सोशल मीडिया स्टार ने कंघियों से बेहद कूल ड्रेस बना डाली
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंघियों से बनी कूल ड्रेस को पहन इतराती नज़र आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पहले उर्फी अपनी छोटी बहन आसफी के बाल कॉम्ब कर रही होती हैं तभी आसफी वहां से उठकर चली जाती हैं उसी मूमेंट हाथ में कंघा पकड़े उर्फी को आइडिया आता है और वो कंघियों से ड्रेस बना डालती हैं। रंग बिरंगे कंघों से बनी इस ड्रेस में उर्फी काफी कूल लग रही हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।