इटावा: कई दिनों से हड़ताल सफाई कर्मचारी ने लगाया 25 करोड़ घोटाले का आरोप !

इटावा भरथना अधिकारी भी बिना बेतन नही करा सके हड़ताल खत्म,भरथना,इटावा भारत सरकार की जनहितकारी महत्वाकांक्षी योजना खुले में शौंचमुक्त भारत के तहत

इटावा भरथना अधिकारी भी बिना वेतन नही करा सके हड़ताल खत्म,भरथना,इटावा भारत सरकार की जनहितकारी महत्वाकांक्षी योजना खुले में शौंचमुक्त भारत के तहत ‘‘ओडीएफ डबल प्लस‘‘ समेत स्वच्छता के क्षेत्र में समय-समय पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के दर्जनों सम्मानों से सम्मानित हो चुकी नगर पालिका परिषद भरथना की जनता बीते तीन दिनों से दुर्गन्धयुक्त कूडे व बदबूदार बिजबिजाती नालियों के बीच जीने को मजबूर बनी हुई है। वही सफाई कर्मचारी ने 25 करोड़ का घोटाले का नगर पालिका अधिकारियों पर घोटाले का आरोप लगाया वही नगर के प्रमुख बाजारों समेत गलियों में एकत्रित कूडा आम जनमानस के लिए संकट का विषय बना हुआ है।

उपजिलाधिकारी ने हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से की वार्ता

प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता में कोई प्रभावी सकारात्मक परिणाम न आने के कारण सभी सफाई कर्मचारी कई दिन से गुरूवार को भी हडताल पर रहेगें। वेतन,फण्ड,एरियर आदि देयकों का काफी समय से लम्बित भुगतान न होने से क्षुब्ध डेढ सैकडा से अधिक नगर पालिका परिषद भरथना के संविदा,ठेका व स्थायी सफाई कर्मचारी काम बन्द कर अनिश्चितकालीन हडताल पर चल रहे हैं।

जिसके चलते बुधवार को उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों से वार्ता की,थी किन्तु वार्ता में अधिकारी व सफाई कर्मचारी के बीच कोई प्रभावी सकारात्मक परिणाम न आने के कारण सफाई कर्मचारी असन्तुष्ट बने हुए हैं।

धिकारियों से हुई वार्ता में उनके द्वारा कोई लिखित आश्वासन नहीं

नगर पालिका परिषद में ठेका,संविदा, स्थायी रूप से सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत रमेश चन्द्र,मुरारी लाल,सुशील कुमार,ऋषि कपूर,शिवकुमार,अजय कुमार,नीलम,सुशीला,ममता,गुड्डी,शोभा देवी, रेखा देवी,कुसमा,संगीता, विनीता,सुनीता,गीता, सुनील कुमार,सालिगराम, नीलू,सुरेन्द्र,विनोद कुमार आदि ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता में उनके द्वारा कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया

उन्होंने बताया कि पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने बचाव के चलते मात्र एक माह का वेतन मंगलवार को उनके खातों में डाल दिया है ।

आठ साल से नहीं दी गई वर्दी

जबकि कई सालों से फण्ड की धनराशि जमा नहीं करायी गई,सातवें वेतन का एरियर भुगतान नहीं किया गया,मंँहगाई भत्तों की किस्तों का एरियर नहीं दिया गया,आठ साल से वर्दी नहीं दी गई,11 सालों से बोनस भी नहीं दिया गया,चार माह से ठेका सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया।

पीडित सफाई कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारियों से हुई वार्ता में कोई सकारात्मक परिणाम न आने के कारण गुरूवार को भी चौथे दिन उनकी हडताल जारी रहेगी।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button