BREAKING NEWS: उत्तराखंड में बार-बार भूकंप दे रहा दस्तक, 12 घंटे के अंदर लगातार तीसरी बार आया भूकंप !
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12 घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12 घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये। जिसकी जानकारी आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने दी। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तरी क्षेत्र को बताया गया है।
उन्होंने बताया कि पहला झटका भटवारी प्रखंड के सिरोर जंगल में 12 बजकर 45 मिनट पर महसूस किया गया। साथ ही भूकंप की तीव्रता की बात करे तो भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 थी।
साथ ही तीसरा झटका सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 1.8 मापी गई।
इसके साथ ही उत्तराखंड में पिछले दो महीने में भूकंप के 12 झटके महसूस किए जा चुके हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।