‘Punjab’: 12 लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाला पिटबुल, खुद बन गया शिकार !

'पंजाब' (Punjab) से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पंजाब के 'गुरदासपुर क्षेत्र' (Gurdaspur Region) में एक पिटबुल कुत्ते ने 5 गांवों में 12 लोगों को काट कर जख्मी करने की घटना सामने आई है।

‘पंजाब’ (Punjab) से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। इस दौरान पंजाब के ‘गुरदासपुर क्षेत्र’ (Gurdaspur Region) में एक पिटबुल कुत्ते ने 5 गांवों में 12 लोगों को काट कर जख्मी करने की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार एक रिटायर्ड कैप्टन ने पिटबुल कुत्ते को मौत के घाट उतार दिया है। आपको बता दें कि, एक पिटबुल कुत्ते ने लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है।

‘पिटबुल कुत्ते’ ने 12 लोगों को किया जख्मी

बता दें कि देर रात तंगोशाह गांव (Tangoshah Village) से लेकर चौहाना गांव तक उसने खूब आतंक (He terrorized a lot till Chauhana village) मचाया है। इस सिलसिले में गांव तंगोशाह से चौहाना की दूरी 15 किलोमीटर बताई जा रही है। जानकारी के दौरान पिटबुल कुत्ते ने नेशनल हाइवे को भी क्रॉस किया था।

‘पिटबुल कुत्ते’ गांव के लोगों को बनाया निशाना

  • दिलीप कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में गले तक हाथ डालकर उसे रोकने की कोशिश की।
  • एक फीमेल स्ट्रीट डॉग ने दिलीप कुमार पर हुए हमले के बाद पिटबुल कुत्ते पर हमलाकर उसे पीछे से पकड़ लिया।
  • इसके बाद दिलीप कुमार पिटबुल के चंगुल से बचकर घर की तरफ भाग गया।
  • पिटबुल ने उसका पीछा करते हुए रास्ते में उसे फिर गिरा दिया
  • कुत्ते ने उसके सर को बुरी तरह से नोच डाला।

महत्वपूर्ण जानकरियां

  • तंगोशाह के पास भट्ठे पर लेबर का काम करने वाले 2 मजदूरों को काटा है।
  • दोनों ने हिम्मत कर उसके गले में पड़ी जंजीर पकड़ कर खुद को बचाया।
  • इसके बाद किसी तरह कुत्ता जंजीर से छूट गया।
  • रात में कोठे रांझे दे गांव पहुंच गया।
  • कुत्ते ने गांव में अपनी हवेली में बैठे 60 वर्षीय दिलीप कुमार पर हमला कर दिया।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button