#’NEET UG Result 2022′: NEET UG रिजल्ट की हुई घोषणा, तनिष्का बनीं नीट परीक्षा की टॉपर !

'देश' (Country) के 'लाखों स्टूडेंट्स' (lakhs of students) 'नीट यूजी रिजल्ट' (Neet UG result) का 'बेसब्री से इंतज़ार' (eagerly waiting) कर रहे थे।

‘देश’ (Country) के ‘लाखों स्टूडेंट्स’ (lakhs of students) ‘नीट यूजी रिजल्ट’ (Neet UG result) का ‘बेसब्री से इंतज़ार’ (eagerly waiting) कर रहे थे। ऐसे में ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (National Testing Agency) ने ‘बीती रात’ (last night) नीट यूजी (Neet UG) ‘रिजल्ट की घोषणा’ (Result declaration) कर दी है।

रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट किया जारी 

बता दें कि NTA ने नेशनल एलिजिबिलिटी (National Eligibility) कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (Cum Entrance Test – Undergraduate) रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)  neet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है।

कुछ जगहों पर नीट परीक्षा हुई रद्द

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘नीट यूजी परीक्षा का आयोजन’ 17 जुलाई (July) 2022 को हुआ था। ऐसे में तकनीकी खराबी के चलते कुछ जगहों पर (In some places) नीट यूजी की परीक्षा रद्द (NEET UG exam canceled) कर दी गई थी।

फिलहाल इस सिलसिले में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन (Conduct of Exam) दोबारा  4 सितंबर (September) 2022 को आयोजित किया गया था।

तनिष्का बनीं नीट टॉपर्स

बता दें कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) के लिए 18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। ऐसे में इन उम्मीदवारों में से तनिष्का ने पहला स्थान (Tanishka ranked first) हासिल कर लिया है। खास बात यह है, तनिष्का ने 720 में से 715 हासिल किया है। इस सिलसिले में तनिष्का नीट टॉपर्स में 1st Rank पर हैं।

तनिष्का मूल रूप से हरियाणा (Originally from Haryana) की रहने वाली हैं। हालांकि उन्होंने राजस्थान के कोटा (Kota of Rajasthan) से नीट की परीक्षा दी थी। ऐसे में तनिष्का ने नीट में टॉप किया है।

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button