यूपी का ये मेडिकल कालेज परिसर बना आवारा जानवरों का अड्डा !

मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री जहां स्वास्थ व्यवस्था बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रहे, वहीं महकमें के तमाम जिम्मेदार लापरवाह दिख रहे

यूपी के बहराइच जिले में स्वास्थ व्यवस्था ( health care ) का अजब हाल देखने को मिला है। यहां का मेडिकल कालेज ( medical college ) आवारा जानवरों का आरामगाह बना हुआ है।

वायरस का प्रकोप बड़ी तेजी से पांव पसार रहा

आपको बता दें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जानवरों में तेज़ी से फ़ैल रहे लम्पी वायरस को देखते हुए समीक्षा बैठक कर पशु मेलों व बाहरी प्रदेशों से आने वाले पशुओं के आवागमन पर रोक लगा रखी है। आपको बता दें यूपी समेत तमाम प्रदेशों में जानलेवा लंपी वायरस का प्रकोप बड़ी तेजी से पांव पसार रहा है।

आराम फरमाते हुए आवारा जानवर नज़र आ रहे

इसके बावजूद बार्डर के जिले बहराइच का स्वास्थ महकमा आवारा जानवरों पर नकेल कसने में बड़ी चूक कर रहा है। डर इस बात का है कि कहीं ये लापरवाही मेडिकल कालेज में इलाज कराने आने वाले तमाम मरीजों व इंसानो पर भारी न पड़ जाए। इस सरकारी अस्पताल के मेडिकल कालेज परिसर में बने अतिरिक्त वैक्सीन भंडार के बाहर देखें तो किस तरह आराम फरमाते हुए आवारा जानवर नज़र आ रहे है।

कालेज है या आवारा जानवरों का तबेला

आपको बता दें सैकड़ो की तादात में आवारा जानवर व कुत्तों का बहराइच के मेडिकल कालेज में बसेरा रहता है। तस्वीरें देख ये कहना मुश्किल होगा कि ये मेडिकल कालेज है या आवारा जानवरों का तबेला। मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री जहां स्वास्थ व्यवस्था बेहतर करने का लगातार कर रहे प्रयास। वहीं बार्डर के जिले बहराइच में तैनात स्वास्थ महकमें के तमाम जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी के प्रति बनें लापरवाह दिख रहे है।

 

खबरों का सटीक विश्लेषण पढ़ने व सूचना जानने के लिए बने रहे hashtagbharatnews.com के साथ। ख़बरों की दुनिया में तेज़ी से आगे बढ़ते हुए व लोगों के बीच अपनी विश्वसनीयता को बनाते हुए ” हैशटैग भारत न्यूज़ ” की हर खबर पर बराबर नज़र बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button