#’Web Series’: वेब सीरीज में मास्टरमाइंड का हुआ पर्दाफाश !

'वेब सीरीज' (Web Series) के दौर में 'आजकल आपको नई नई सीरीज' (new new series) देखने को मिल रही है।

‘वेब सीरीज’ (Web Series) के दौर में ‘आजकल आपको नई नई सीरीज’ (new new series) देखने को मिल रही है। बता दें कि ऐसे में ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ (Former Prime Minister) ‘राजीव गांधी’ (Rajiv Gandhi) पर ‘नई वेब सीरीज’ (New Web Series) बन रही है। जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख (Shake The World) दिया है।

अपराध पर आधारित है सीरीज 

आपको बता दें कि इस अपराध की दुनिया में घटनाओं (events in the world of crime) पर प्रकाश डालते हुए अप्लॉज एंटरटेनमेंट (Applause Entertainment) ने आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) पर एक सीरीज बनाई जा रही है।

‘प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा है प्रकाशित 

ऐसे में यह लेखक ‘अनिरुध्य मित्रा’ (Anirudhya friend) की ‘हाल ही में लॉन्च की गई किताब’ – ‘नाइनटी डेज (Ninety Days) ‘द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर’ (The True Story of the Hunt for) राजीव गांधी पर आधारित है।

इस मामले में ‘हार्पर कॉलिन्स’ (Harper Collins) ‘पब्लिशर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (Publishers India Private Limited) द्वारा ‘प्रकाशित’ (published) किया गया था।

जानकारी के मुताबिक ‘पूर्व पत्रकार अनिरुद्ध’ (Former Journalist Anirudh) ने राजीव गांधी हत्याकांड पर लंबा काम किया है। उन्होंने इस अपराध में शामिल (Involved in Crime) होने वालों पर तमाम खबरें भी दी हैं।

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button