रांची के बर्लिन हॉस्पिटल में ईडी की दबिश,अस्पताल के कागजात खंगालने में जुटी टीम
राज्य में लगातार ईडी के दबिश जारी है। जहां रांची के बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में ईडी ने अपनी दबिश दी है।
रांची: राज्य में लगातार ईडी के दबिश जारी है। जहां रांची के बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल में ईडी ने अपनी दबिश दी है। जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम हॉस्पिटल के कागजात खंगाल रही है। बर्लिन अस्पताल राज्य के एक बड़े अधिकारी की पत्नी का है। जमीन के कागजात में गड़बड़ी कर इस अस्पताल का निर्माण किया गया है।
जमीन के कागजात और नक्शा खंगाल रही ईडी
ईडी की टीम बर्लिन अस्पताल के कागजात खंगालने में जुटी हुई है। अस्पताल के नक्शे की भी जांच करवाई जा रही है। ईडी के द्वारा पूरे अस्पताल के जमीन की मापी के लिए अपने साथ अमीन भी ले जाया गया है। अमीन की निगरानी में जमीन की मापी करवाई जा रही है।
क्या है मामला
रांची के बड्गाई अंचल के खाता संख्या 54 प्लॉट नंबर 2711 की 12 कट्टा जमीन से संबंधित है। इस मामले में ईडी को जानकारी मिली थी कि जमीन गलत तरीके से खरीदी गई है। साथ ही जमीन की खरीद भी बाजार मूल्य से काफी कम पाई गई थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ईडी ने पत्र लिखकर जमीन का ब्योरा भी मांगा था।