CM Kejriwal के आवास पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, इस मामले में मांगे सबूत !

क्राइम ब्रांच की एक टीम सीएम केजरीवाल के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को केजरीवाल को ही नोटिस देना था |

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शुक्रवार के बाद शनिवार सुबह भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस आरोप पर भाजपा ने दिल्ली पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसी मामले में क्राइम ब्रांच की एक टीम आज सुबह भी सीएम केजरीवाल के घर पहुंची है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को सीएम केजरीवाल को ही नोटिस देना था इसीलिए टीम फिर सीएम आवास पर आई। फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है।

24 घंटे में दूसरी बार सीएम केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच, 'खरीद-फरोख्त'  पर मांगे सबूत - Delhi Crime branch reached Arvind Kejriwal house, sought  evidence on horse-trading of MLA

हर एक विधायक को 25 करोड़ रुपये का ऑफर

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर आप के 21 विधायकों को खरीदने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वहीं शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि बीजेपी ने हर एक विधायक को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है। इसकी उनके पास ऑडियो क्लिप है, जिसे सही वक्त आने पर जारी किया जाएगा। इस मामले की जांच की मांग करने के लिए बीजेपी के दिल्ली के सांसद, विधायक और पदाधिकारी मंगलवार को पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिले थे।

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीद-फरोख्त  के आरोप का है मामला - Delhi CM Arvind Kejriwal Delhi Police Crime Branch  team reached Kejriwal house ...

विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास

वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि पुलिस टीम शुक्रवार को आई थी, सीएम कार्यालय का स्टाफ नोटिस लेने के लिए तैयार था, मगर पुलिस बिना नोटिस दिए लौट गई। बता दें कि केजरीवाल ने भाजपा पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को प्रलोभन देकर तोड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button