Somalia Car Bomb Blast: कार बम ब्लास्ट से 100 से अधिक लोगों की हुई मौत, आतंकी हमले से दहला सोमालिया !

'सोमालिया' (Somalia) की राजधानी मोगादिशू (Mogadishu) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है।

‘सोमालिया’ (Somalia) की राजधानी मोगादिशू (Mogadishu) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। इस दौरान मोगादिशू में दो कारों में बम विस्फोट होने से 100 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि यह घटना शिक्षा मंत्रालय के बाहर की है। इस मामले में सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख (President Hassan Sheikh) ने अपने बयान में इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि, 300 लोगों के घायल होने की आशंका बताई जा रही है।

सोमालिया में बम ब्लास्ट से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने आतंकी संगठन अल-शबाब को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुआ है, जब देश के राष्ट्रपति तमाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए कड़े कदम उठाने को लेकर बैठक हो रही थी।

मुख्य सूचना

  • पुलिस प्रवक्ता सादिक दोदिशे ने बताया कि 2 कार बम विस्फोट हुए।
  • घटनास्थल से एसोसिएटेड प्रेस पत्रकार ने कई शव मिले।
  • आमीन एम्बुलेंस सेवा के निदेशक ने कई घायलों या मारे गए लोगों को इकट्ठा किया है।
  • अब्दुल कादिर अदन ने अपने ट्वीट में कहा है कि दूसरे विस्फोट में एक एम्बुलेंस खत्म हो गई है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने हमले को क्रूर और कायरतापूर्ण बताते हुए इसके लिए अल-शबाब को दोषी ठहराया है।
  • एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दिरजाक हसन ने कहा, जब दूसरा धमाका हुआ तब मैं 100 मीटर दूर था।
  • पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ।
  • जहां फेरीवाले और मुद्रा परिवर्तित करने वाले मौजूद थे।
  • घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि दूसरा विस्फोट एक व्यस्त रेस्तरां के सामने दोपहर में हुआ।
  • सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने वाले आम लोग प्रतीत होते हैं।
  • सोमालिया जर्नलिस्ट्स सिंडिकेट ने अपने सहयोगियों और पुलिस का हवाला देते हुए जानकारी दी है।
  • दूसरे विस्फोट में एक पत्रकार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button