Lucknow: प्रदेश भर के आरोग्य मेलें में 33 मलेरिया व 12 डेंगू के मरीज मिले !

प्रदेश (State) में आयोजित आरोग्य मेलें में 33 मलेरिया व 12 डेंगू के मरीज मिले हैं। हालांकि होने वाले उपचुनाव में लगे आचार संहिता की वजह से रामपुर के 36 यूपीएचसी/पीएचसी में मेले का आयोजन नहीं किया गया...

प्रदेश (State) में आयोजित आरोग्य मेलें में 33 मलेरिया व 12 डेंगू के मरीज मिले हैं। हालांकि होने वाले उपचुनाव में लगे आचार संहिता की वजह से रामपुर के 36 यूपीएचसी/पीएचसी में मेले का आयोजन नहीं किया गया था। सभी मेलों में 1 लाख 52 हजार 167 लोग इलाज के लिए पहुंचे थे। इसमें 62523 पुरूष, 63362 महिलायें और 26282 बच्चे शामिल रहे। वहीं 929 गम्भीर मरीजों को इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर किया गया।

जिलों में इलाज के लिए पहुंचे 9619 मरीज

मेले में 9619 बुखार पीडि़त मरीज पहुंचे थे। इनमें 4144 के रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये। जहां 33 लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। इसी तरह 1573 लोगों में डेेंंगू की जांच की गई। जिसमें 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। एंटीजन टेस्ट में सभी 6509 लोगों की जांच हुई। इसमें कोई भी कोविड का मरीज नहीं मिला।

  • मेले आयोजित होने वाले सभी जिलों में 6055 डॉक्टरों तथा 13355 पैरामेडिकल स्टाफ एवं 4586 आईसीडीएस स्टाफ की तैनाती की गई थी।
  • 7545 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किए गए।

मुख्य सूचना

  • आयोजित सभी मेलों में 115299613 मरीजों को इलाज और 186918 गम्भीर को रेफर किया गया है।
  • 1084287 आयुष्मान लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड बने।
  • सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर आरोग्य मेले में 4565 मरीजों को इलाज मिला।
  • इसमें 1720 पुरुष, 2056 महिलायें और 789 बच्चे शामिल रहे।
  • इस दौरान 44 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बना।
  • साथ ही एंटीजन टेस्ट में सभी 27 लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आयी।

यह भी पढ़ें : महिलाओं पर टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे बाबा रामदेव, आपत्तिजनक टिप्पणी पर मांगी माफी !

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button