….तो आज़म खान दिलाएंगे योगी आदित्यनाथ को शपथ

वरिष्ठ विधायकों की सूची में सबसे पहला नाम मो. आजम खां का आता है और वो 10वीं बार विधायक चुने गए हैं । 

17 वरिष्ठ विधायकों की सूची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजी गई है । जिसमें से पूर्व मंत्री आजम खान ( azam khan ) यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने जाने की उम्मीद है।

वर्तमान में जेल में

बता दें कि सूची में समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान शामिल है । लेकिन 73 वर्षीय विधायक वर्तमान में जेल में हैं। इसलिए उनके कटौती की संभावना कम है।

कौन होता है प्रोटेम स्पीकर

चुनाव के बाद पहली बैठक जब संसद के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाता है तो प्रोटेम स्पीकर के तहत आयोजित किया जाता है।

इनके नाम पर भी विचार

वरिष्ठ विधायकों की सूची में सबसे पहला नाम मो. आजम खां का आता है। बता दें कि वो 10वीं बार विधायक चुने गए हैं ।

भाजपा के सुरेश कुमार खन्ना नौवीं बार चुने गए हैं।
सपा के दुर्गा प्रसाद यादव भी नौवीं बार चुने गए हैं।
सपा के अवधेश प्रसाद नौवीं बार चुने गए हैं।

भाजपा के जय प्रताप सिंह, सतीश महाना, रमापति शास्त्री 8वी बार विधानसभा पहुंचे हैं ।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कुंवर रघुराज प्रताप सिंह, सपा के माता प्रसाद पांडेय इकबाल महमूद, भाजपा के फतेह बहादुर सिंह सातवीं बार विधानसभा पहुंचे हैं ।

सपा के राम अचल राजभर, शिवपाल सिंह यादव, फरीद महफूद किदवई, लालजी वर्मा, भाजपा के चेतराम छठवीं बार चुने गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button