इंश्योरेंस में बोनस दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दा हुआ फास !

भारी मात्रा में अनाधिकृत मोबाइल फोन व इंष्योरेन्ष कम्पनी के ग्राहकों का अनाधिकृत डेटा बरामद करने में सफलता हुई प्राप्त

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को IRDA (Insurance Regulatory and Development Authority) RBI, LIC, GBIC आदि के अधिकारी ( officers ) बनकर इंश्योरेंस में बोनस दिलाने, एजेन्ट कोड हटवाने व बन्द पालिसी का क्लेम दिलाने का झांसा देकर करोडों रूपये की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना सहित 09 अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार कर रू0 26,04,300/-(छब्बीस लाख चार हजार तीन सौ रूपये) नगद व भारी मात्रा में अनाधिकृत मोबाइल फोन व इंष्योरेन्ष कम्पनी के ग्राहकों का अनाधिकृत डेटा बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

अपने ऑफिस के कर्मचारियों के नाम पर रजिस्टर्ड

उपरोक्त गिरोह के सरगना देवेंद्र सिंह व उसके सहयोगी आनंद कुमार मिश्रा व मोहित सिंह ने पूछताछ में बताया कि हम ईडीओडीसीडी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के अतिरिक्त और भी चार पांच कंपनियां अपने ऑफिस के कर्मचारियों के नाम पर रजिस्टर्ड कराये हुए हैं |

जिनका नाम क्रमशः ईडीओसीडी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, कावेरी इनफॉर्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पेपर कैंडी प्राइवेट लिमिटेड, केआईपीएल एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड, विभाकर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, सोलेंज इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड व ऑफ रोल इम्प्लॉइज के लिए पॉलिसी प्लानेट नाम से फर्म रजिस्टर्ड कराए हुए हैं।

बीमा कम्पनी की मिलीभगत के सम्बन्ध मे भी जॉच

इस गिरोह का जाल एनसीआर क्षेत्र मेें फैला हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तो की अन्य आपराधिक गतिविधियो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। प्राप्त डेटा का फारेन्सिक आडिट कराया जायेगा। डेटा ब्रीच कहॉ से हुआ है, इसकी जानकारी की जा रही है। कम्पनियों का डेटा हैंकिंग या किसी कर्मचारी के माध्यम से प्राप्त हुआ है, इस सम्बन्ध मे भी जॉच की जा रही है। फर्जी तरीके से किस प्रकार से बीमा पालिसी करायी गयी, बीमा कम्पनी की मिलीभगत के सम्बन्ध मे भी जॉच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button