‘Ankita Bhandari Murder Case’: अंकिता को स्पेशल सर्विस देने का बना रहे थे दबाव, DGP ने किया बड़ा खुलासा !

'उत्तराखंड' (Uttarakhand) से 'अंकिता भंडारी' (Ankita Bhandari) के हत्याकांड के बाद आसपास के ग्रामिणों द्वारा 'अवैध रिसॉर्ट' (Illegal Resort) की खबर सामने आई है।

‘उत्तराखंड’ (Uttarakhand) से ‘अंकिता भंडारी’ (Ankita Bhandari) के हत्याकांड के बाद आसपास के ग्रामिणों द्वारा ‘अवैध रिसॉर्ट’ (Illegal Resort) की खबर सामने आई है। पूछताछ के दौरान अब कई पुराने राज सामने आ रहें हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार (All three accused arrested) कर लिया था। आपको बता दें कि जांच में पुलिस ने एक खुलासा किया है।

‘अवैध रिसॉर्ट’ का हुआ खुलासा 

बताया जा रहा है ऋषिकेश में जिस रिसॉर्ट में अंकिता काम करती थी, उनके पास के गांव तल्ला बनास गांव के लोगों ने पहले अवैध रिसॉर्टस की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के मुताबिक अवैध रिसोर्टस के संबंध में आसपास के ग्रामिणों द्वारा पहले भी प्रशासन को लिखित शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।

‘SDM’ को लिखी थी चिट्ठी 

हालांकि प्रशासन (Administration) ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बता दें कि यह शिकायत तल्ला बनास गांव के लोगों द्वारा लिखित रूप में किया गया था। ऐसे में चिट्ठी एसडीएम यमकेश्वर (Letter SDM Yamkeshwar) पौड़ी को लिखी गई थी।

‘DGP’ ने किया हत्याकांड का खुलासा

डीजीपी अशोक कुमार (DGP Ashok Kumar) का कहना है कि, भाजपा नेता का बेटा और इस हत्याकांड के रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए काफी दिनों से दबाव बना रहे थे।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • DGP ने मामले का किया खुलासा।
  • अंकित आर्य BJP सरकार में पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष है।
  • मुख्यमंत्री ने पद से हटाने का दिया निर्देश।
  • अवैध रिसॉर्टस की दर्ज की शिकायत।
  • DM ने पोस्टमॉर्टम करने का निर्णय किया।
  • प्रक्रिया की कराई वीडियोग्राफी।
  • एसडीएम को लिखी चिट्ठी।
  • अंकिता को नहर में धक्का दे दिया था।
  • एसडीआरएफ ने इलाके की ली तलाशी।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं । आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button