BIGBOSS 17 से ORRY हुए बेघर ,टूटा लोगों का दिल !
रविवार वाले एपिसोड के आखिर में पता चला कि ओरहान आवत्रमणि घर से बाहर जा रहे हैं क्योकि लोगो को लगा था की ओरी की घर में एंट्री हुई है।
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 में कब क्या नया होगा कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। बिग बॉस 17 में इन दोनों काफी तमाशा देखने को तो मिल ही रहा है। शो के इन तमाशो और हंगामों ने दर्शको को बांध कर रखा हुआ है।
सलमान खान के शो की टीआरपी भी काफी अच्छी देखने को मिल रही है , अभी बिगबॉस में शनिवार वाले एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने बॉलीवुड स्टार्स के दोस्त के रूप में चर्चित ओरहान आवत्रमणि की शो में एंट्री करवाई थी।
ओरहान आवत्रमणि घर से बाहर
ओरहान आवत्रमणि रविवार वाले एपिसोड में घरवालों के साथ नजर आए। दर्शक भी ओरी की एंट्री से काफी ज्यादा खुश दिख रहे थे , सोशल मीडिया पर ओरी की बिगबॉस एंट्री की खबर सुर्खियां का हिस्सा बानी हुई थी। इस दौरान ओरहान आवत्रमणि ने घरवालों के साथ जमकर मस्ती की।
दर्शक उस समय हैरान रह गए जब रविवार वाले एपिसोड के आखिर में पता चला कि ओरहान आवत्रमणि घर से बाहर जा रहे हैं क्योकि लोगो को लगा था की ओरी की बिगबॉस के घर में वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री हुई है। जब लोगो ने रविवार को ओरी को शो से जाते देखा तो उनका दिल टूट गया।
ओरहान आवत्रमणि के लिए घरवालों ने की पार्टी
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड यानी रविवार को दिखाया गया है कि बिग बॉस घर के कंटेस्टेंट को आदेश देते हैं कि ओरहान आवत्रमणि का पार्टी टाइम शुरू हो गया है। घरवाले अपने-अपने घर में ओरहान आवत्रमणि के लिए पार्टी होस्ट करें और बाद में वह उनसे पूछेंगे कि किस घर की पार्टी उन्हें पसंद आई है।
इसके बाद दिल दिमाग और दम के घर में कंटेस्टेंट ओरहान आवत्रमणि के पार्टी होस्ट करते हैं और ओरहान आवत्रमणि वहां जाकर एंजॉय करते हैं। ओरहान आवत्रमणि को खुश करने के लिए अलग-अलग घर के कंटेस्टेंट कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। बिग बॉस के आदेशानुसार ओरहान आवत्रमणि अपना फैसला सुनाते हैं और दिल के कमरे को विनर बना देते हैं।
घरवालों को एंटरटेन करने आए थे ओरहान आवत्रमणि
बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में आगे दिखाया जाता है कि अरबाज खान और सोहेल खान आते हैं और घरवालों के साथ मस्ती करते हैं। दोनों एक-एक करके सभी कंटेस्टेंट की जमकर टांग खिंचाई करते हैं। एपिसोड में आखिर में अरबाज खान और सोहेल खान बताते हैं कि हर बार घर में नया सदस्य लेकर आते हैं लेकिन वह इस बार घर से एक सदस्य को लेकर जा रहे हैं और वो सदस्य ओरहान आवत्रमणि है।
ये सुनकर घरवाले हैरान रह जाते हैं। इस पर अरबाज खान और सोहेल खान बताते हैं कि ओरहान आवत्रमणि कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं था बल्कि वीकेंड पर आप लोगों के एंटरटेन करने के लिए आया था। इसके बाद ओरहान आवत्रमणि घरवालों से विदा लेकर बिग बॉस 17 से बाहर आ जाते हैं।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।