NEET 2022: परीक्षा देने गई छात्राओं के उतरवाए अंडरगारमेंट्स, शिकायत दर्ज

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में करीब 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

17 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2022 की परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमे 95 फीसदी छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गयी. देशभर में हजारों केंद्रों पर करीब 18 लाख छात्र छात्राओं ने नीट यूजी 2022 एग्जाम दिया लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा जो बेहद ही शर्मनाक है।

केरल के कोल्लम में एक परीक्षा केंद्र पर लड़कियों के साथ शर्मनाक हरकत का मामला निकलकर सामने आ रहा है दरअसल परीक्षा देनी कई लड़कियों का आरोप है की परीक्षा में बैठने से पहले चेकिंग के दौरान शख्ती के नाम उनके अंडर गारमेंट्स उतरवाए गए। इस अपमान जनक कृत्य के खिलाफ लगभग 100 छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई है,

Related Articles

ब्रा उतारने के लिए कहा-

दरअसल, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उन्हें स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान मेटल डिटेक्शन स्टेज पर अपना ब्रा उतारने के लिए कहा गया था. गौरतलब है की ये घटना शर्मनाक तो है ही साथ ही साथ इसके खिलाफ पुलिस को शख्त कार्यवाई भी करनी चाहिए। हालांकि मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने इस घटना से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मानसिक रूप से बेहद परेशान रहे छात्र-

छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया, ‘मेरी बेटी को कहा गया कि अंडरगारमेंट्स का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट किया गया है, इसलिए उसे उतारना होगा. करीब 90 फीसदी छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए और उसे स्टोर रूम में रखा गया. इस वजह से परीक्षा के दौरान ये स्टूडेंट्स मानसिक रूप से बेहद परेशान रहे.’

95 प्रतिशतदर्ज की गई उपस्थिति –

बता दें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी के लिए लगभग 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जिसमें इस साल सबसे अधिक आवेदन हुए। देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10.64 लाख छात्राएं थीं। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘परीक्षा में करीब 95 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई।’

 

Written By-  Adarsh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button