Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाने वाले बेन स्टोक्स ने वन डे क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड टीम के स्टार आल राउंडर बेन स्टोक्स ने वन डे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है कल वो दरहम में अपना आखरी मुक़ाबला खेलेंगे

वो देश जिसने क्रिकेट को खेल के रूप में पूरी दुनिया में पहचान दिलाई उस टीम ने 2018 तक कभी क्रिकेट का खेला जाना वाला सबसे बड़ा टूर्नामेंट क्रिकेट वर्ल्डकप नहीं जीता था लेकिन एक खिलाड़ी जिसने अपना देश न्यूजीलैंड छोड़कर इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलना चुना और 2019 में इंग्लैंड को अपने दम पर विश्व विजेता बना दिया। जी हां हम बात कर रहे है इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स जिन्होंने वन डे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. इंग्लैंड टीम के स्टार आल राउंडर कल दरहम में अपना आखरी मुक़ाबला खेलेंगे।

बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर मैसेज लिखते हुए सभी को जानकरी दी को वो अब वन डे क्रिकेट को अलविदा कह रहे है। स्टोक्स ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए कहा, ‘मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है. मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है. हमने इस दौरान एक अविश्वसनीय यात्रा की है.’

Related Articles

बता दें की 31 साल के स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 104 एक दिवसीय मैच खेले हैं. 104 मैच के वनडे करियर में स्टोक्स ने कई यादगार पारियां खेलीं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक, 21 अर्धशतक निकले जबकि अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 74 विकेट लिए। बेन स्टोक्स अब सारा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button