राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन !

प्रो. सैयद हैदर अली ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने के लिए आवश्यक है...

केएमसी भाषा विश्विद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग एवं एचआरडीसी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला के दूसरे दिन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।|
इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के डॉ. एम शहीर सिद्दीकी ने ‘लेगेसी ऑफ डाईलॉग’ पर अपना व्याखान प्रस्तुत करते हुए वेदों और उपनिषद के कई उदाहरणों की चर्चा की। डायलॉग के संदर्भ में बात करते हुए उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के उपदेश से लेकर शेक्सपीयर के नाटकों में प्रयोग किये गए डायलॉग को विस्तृत रूप से बताया। नई शिक्षा नीति के तहत बदलाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य अपनी संस्कृति के गौरव को पुनर्जीवित करना है।

 डॉ. फैसल अनवर ने बताया:
दूसरे वक्ता के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के डॉ. फैसल अनवर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दिए गए चार वर्षीए स्नातक कोर्स का आज के समय में बहुत महत्व है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में सकिल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए शिक्षण संस्थानों को व्यावसायिक शिक्षा के कार्यक्रमों को मुख्यधारा की शिक्षा में शामिल करना चाहिए जिससे विद्यार्थी समाज में व्यावसायिक ज्ञान के साथ समाज और देश का उत्थान करें। तीसरे वक्ता के रूप में डॉ. शकीला टी  शमसू  ने कहा की नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षकों एवं छात्रों को आगे बढ़ने के अनगिनत नए अवसर मिलेगें जिसके द्वारा वह विश्व में चल रही शिक्षा क्रांति का हिस्सा बन सकेंगे।

कार्यशाला के समापन सत्र में समन्वयक प्रो. सैयद हैदर अली ने सभी वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने के लिए आवश्यक है तथा भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button