नहीं थम रहे आचार संहिता उल्लंघन के मामले, अब इतनो पर की गई कार्यवाई

आचार संहिता के उल्लंघन में को 33 लोगों के खिलाफ एफआईआर ( FIR ) दर्ज हुई है। अब तक विभिन्न धाराओं में 342 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने अब तक 5576 शस्त्र, 5832 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 138 बम बरामद किये हैं। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 94 फैक्ट्रियों को सीज किया गया है।

सीआरपीसी के तहत लोगों को पाबन्द किया गया

Related Articles

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,22,287 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये है। अब तक 359 लाइसेन्स जब्त तथा 971 को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत 24,96,090 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

पुलिस एवं आयकर विभाग की कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस ने अब तक 12.66 करोड़ रूपये से अधिक की 5,89,769 लीटर शराब जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 14.98 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है।

बहुमूल्य धातुएं भी बरामद

जिसमें से 3.58 करोड़ रुपये से अधिक का कैश सोमवार को बरामद किया गया है। इसी तरह नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 24.59 करोड़ रूपये से अधिक का 6725 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। जिसमें से 1.40 करोड़ रुपये से अधिक का 19.71 किग्रा ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस द्वारा अब तक 69.66 लाख रुपये मूल्य की 42.922 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।

सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से

श्री शुक्ला के मुताबिक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 58,81,202 प्रचार सामग्री हटायी गयी है। जिसमें से सार्वजनिक से 44,03,431 एवं निजी से 14,77,771 प्रचार सामग्री हटाये गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,19,051, पोस्टर के 19,86,200, बैनर के 13,91,652 तथा 7,06,528 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी से वाल राइटिंग के 1,44,210, पोस्टर के 6,58,445, बैनर के 4,16,209 तथा 2,58,907 अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button