आजमगढ़: ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें किया गया जागरूक !

आजमगढ़ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा आहूत बैठक 3 जनवरी 2023 में दिए गए

आजमगढ़ में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा आहूत बैठक 3 जनवरी 2023 में दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रदेश व्यापी ( रोड सेफ्टी मंथ 5 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक ) मनाए जाने के क्रम मैं विभिन्न विभागों के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजित किया जा रहा है।

ई रिक्शा के लिए टैक्स एवं बीमा एवं फिटनेस अनिवार्य

उक्त के क्रम में परिवहन विभाग आजमगढ़ एवं यातायात पुलिस आजमगढ़ के द्वारा के द्वारा नरौली चौराहा आजमगढ़ पर ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित करते हुए उन को जागरूक किया गया। ई रिक्शा चालकों को अवगत कराया गया कि ई रिक्शा का परिवहन विभाग से पंजीयन कराना आवश्यक है। एआरटीओ प्रशासन के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ई रिक्शा के लिए टैक्स एवं बीमा एवं फिटनेस अनिवार्य होता है।

परिवहन विभाग के द्वारा डीएल जारी

सभी चालकों को निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहन स्वामी को अवगत कराएंl अन्यथा के दशा में अगर बिना फिटनेस एवं बीमा प्रमाण पत्र समाप्त हुए वाहन संचालित पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए ई रिक्शा को थानों में निरुद्ध किया जाएगा। चालकों को यह भी अवगत कराया गया कि जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बनवाए हैं वे अपना डीएल कॉमन सर्विस सेंटरपर जाकर आधार देकर ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा परिवहन विभाग की वेबसाइट किसके द्वारा आवेदन करें सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने पर उनको परिवहन विभाग के द्वारा डीएल जारी कर दिया जाएगा।

इस मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री अतुल यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सत्येंद्र यादव, पवन सोनकर संभागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ) एवं यातायात पुलिसकर्मी तथा प्रवर्तन दल के कैशिफाई उपस्थित रहे। इस मौके पर 53 चालको एवं वाहन स्वामियों को प्रशिक्षित किया गया।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर  फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button