BJP Candidate List Gujarat 2022: सियासी पिच में हार्दिक पटेल समेत 160 उम्मीदवारों को BJP ने मैदान में उतारा, जानें किसे कहां से मिला टिकट?

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार को पहली लिस्ट (First List on Thursday) जारी कर दी है।

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार को पहली लिस्ट (First List on Thursday) जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार 182 सीटों वाले गुजरात में बीजेपी की पहली लिस्ट में 160 लोगों के नाम सामने आ गए हैं।

BJP ने जारी की 160 उम्मीदवारों की लिस्ट

आपको बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव मैदान में उतरेंगे। ऐसे में वह इस सीट से मौजूदा विधायक हैं। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जगह डॉ. दर्शिता शाह राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ने वाली हैं।

  • वहीं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट दिया गया है।
  • पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को विरमगाम से पार्टी ने मैदान में उतारा गया है।

मुख्य सूचना

  • मांडवी से अनिरुद्ध भाई।
  • अंजार से त्रिकम भाई।
  • गांधीधाम से मालती बेन।
  • मोरबी से कांतिलाल।
  • कालवाड़ से वेगजी भाई।
  • महुआ से शिवाभाई।
  • जैतपुर से जयेश भाई चुनाव लड़ेंगे। 

BJP के अहम उम्मीदवारों के नाम

  • वीरमगाम से हार्दिक पटेल
  • आबड़ासा से प्रद्युम्न सिंह
  • दसाड़ा से पुरुषोत्तम भाई परमार
  • राजौला सीट से हीरा बाई
  • तलाला से भगवान भाई
  • जामनगर दक्षिण से रणछोड़
  • अंकलेश्वर से ईश्वर सिंह ठाकोर
  • सूरत उत्तर से कांति भाई
  • भुज से केशव लाल पटेल
  • रापड़ से वीरेंद्र जडेजा
  • गोंडल विधानसभा सीट से गीता जडेजा
  • पोरबंदर सीट से बाबू भाई पोखरिया
  • जूनागढ़ से संजय भाई कोरड़िया
  • मांगरोल से भगवान जी भाई
  • सोमनाथ से मान सिंह
  • उना से केसी राठौड़

मुख्य सूचना

  • गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
  • चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
  • गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो रहा है।
  • 1 दिसंबर को 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को 93 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • इस चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को सामने आयेंगे।

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button