J-K: अमित शाह ने माता वैष्णो देवी के किये दर्शन, आज राजौरी में रैली को करेंगे संबोधित !

'जम्मू-कश्मीर' (Jammu and Kashmir) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे पर हैं।

‘जम्मू-कश्मीर’ (Jammu and Kashmir) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) जम्मू कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे (Three Day Tour) पर हैं। आपको बता दें कि अमित शाह आज मंगलवार (Tuesday) को नवरात्री में वैष्णोदेवी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया है।

‘ग्रह मंत्री’ ने किये वैष्णोदेवी माता के दर्शन

सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री आज माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के बाद राजौरी में रैली को संबोधित करने वाले हैं। बता दें कि ग्रह मंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं |

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री की यात्रा का स्वागत करते हुए, इस सिलसिले में जम्मू-कश्मीर गुर्जर बकरवाल संगठन समन्वय समिति ने जम्मू- के लोगों के विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति की भलाई के लिए भाजपा नीति केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई है।

मुख्य सूचना

  • गृहमंत्री सुबह नवरात्रि के 9वें दिन कटरा के सांझी छत हेलीपैड पहुंचे।
  • इसके बाद उन्होंने वैष्णोदेवी मंदिर में माता का दर्शन किए।
  • उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
  • अमित शाह आज राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जम्मू कश्मीर को कई सौगातें देंगे और विकास कार्यों की नींव रखेंगे।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • माता वैष्णों देवी के दर्शन के बाद शाह 11.30 बजे के करीब राजौरी पहुंचेंगे।
  • राजौरी में बतौर गृह मंत्री अमित शाह का यह पहला दौरा होगा।
  • वह 3 बजे के करीब जम्मू के राजभवन पहुंचेंगे।
  • 4 बजे जम्मू के कन्वेशन सेंटर में वह भाजपा के कार्यकर्ताओं व नेताओं को संबोधित करेंगे।
  • वह जम्मू के कन्वेशन सेंटर से कई प्रोजक्ट का उद्घाटन करने के बाद शाम 5 बजे वह श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।
  • गृह मंत्री की ओर से बड़ी घोषणा की उम्मीद में पहाड़ियों में भारी उत्साह है।
  • गुर्जर और बकरवाल समुदायों ने इससे अनुसूचित जनजाति का दर्जा कमजोर होने की आशंका जताई है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button