कार्यवाही : एलडीए ने प्रियदर्शिनी योजना में व्यवसायिक भूखण्ड से अवैध कब्जा हटाया !

कुछ लोगों द्वारा उक्त भूखंड पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा/अतिक्रमण कर लिया गया था

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ( Lucknow development Athority )  के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के क्रम में आज प्रियदर्शिनी योजना स्थित सेक्टर-बी के व्यवसायिक भूखण्ड पर से अवैध कब्जों/अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त किया गया।

अधिशासी अभियंता के के बंसल ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा उक्त भूखंड पर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर अवैध कब्जा/अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे अभियन्त्रण जोन-4 के स्टॉफ एवं प्राधिकरण पुलिस बल एवं थाना-मड़ियांव पुलिस बल की उपस्थिति में लगभग 1500 वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण/कब्जा मुक्त कराया गया।

उक्त भूखंड की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये है। इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता विपिन त्रिपाठी, अवर अभियंता जाकिर अली, कुलदीप त्यागी तथा राकेश कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button