उड़ीसा से निकला 190 किलो गांजा, 28 लाख बताई गई कीमत !

मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने उड़ीसा से सीधी जा रही गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है।एक ट्रक में गांजे से भरी 8 बोरियां मिली है।

कुठला पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर से लगे बाईपास हाइवे के पास एक ट्रक में गांजे से भरी 8 बोरियां मिली है। मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने उड़ीसा से सीधी जा रही गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है। इस पूरे मामले पर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि उड़ीसा से गांजा की बड़ी खेप लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते एमपी में दाखिल होकर सीधी जिले की तरफ जा रहा था।

Mp Crime News:उड़ीसा से निकला 190 किलो गांजा कटनी में जब्त, 28 लाख बताई गई कीमत, जानें पूरा मामला - 190 Kg Ganja Originating From Orissa Seized In Katni - Amar Ujala Hindi News Live

घेराबंदी करते हुए खड़ी गाड़ी को पकड़ा

तभी जबलपुर जोन की नारकोटिक्स इंटेलिजेंस विंग की टीम से जानकारी मिली कि ट्रक क्रमांक MP04 GB 4165 में गांजा लेकर सीधी जिले जा रहा था, जिसके बाद थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपने दल बल के साथ घेराबंदी करते हुए खड़ी गाड़ी को पकड़ा। जिसकी जांच में भूसा भरा मिला, लेकिन अन्दर तक जांच करने पर सफेद बोरी मिली।

NEWS: पुलिस एक ट्रक किया 190 किलो गांजा जब्त, बताई 28 लाख कीमत, जानें मामला – MP24 News

धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया

बोरी को खोलने पर गांजा मिला। बोरी में मौजूद गांजे की कीमत 28 लाख रुपये बताई गई है। जिसका वजन 190 किलो निकला। कुठला प्रभारी की बेहतर कार्रवाई पर एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने पूरी टीम को 10 हजार की राशि से पुरुस्कृत किया है। इस पूरे मामले के बाद कुठला पुलिस ने सीधी निवासी आरोपी ड्राइवर नंदलाल पटेल को ट्रक सहित थाने लेकर गई। जहां उसपर धारा 8/20 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button