Mallikarjun Kharge: खड़गे ने रावण से की PM मोदी की तुलना, संबित पात्रा ने दिया करारा जवाब !

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए...

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए जारी प्रचार में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भाजपा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से की है। भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा कि खड़गे गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रेशर नहीं सह पा रहे हैं। इस मामले में पलटवार करते हुए प्रवक्ता शाहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस ने वही किया, जिसमें वह पारंगत है।

मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम पर तंज

आपको बता दें कि बीजेपी पर अटैक करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो। क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। खरगे ने कहा कि पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं।

मुख्य सूचना

  • बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऊपर दिया बयान।
  • कहा- पीएम मोदी को ‘रावण’ कहना एक गुजरात के बेटे के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना उचित नहीं है।
  • यह निंदनीय है और कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।
  • यह सिर्फ पीएम मोदी का अपमान नहीं है।
  • यह हर गुजराती का अपमान है।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • खड़गे ने सूरत की सभा में जो कुछ कहा, उसे हम ज्यों का त्यों यहां पेश कर रहे हैं।
  • खड़गे बोले, “आपके जैसा आदमी, जो हमेशा क्लेम करते हैं, मैं गरीब हूं।
  • कम से कम तुम्हारी चाय तो कोई पीता है, मेरी चाय भी नहीं पीता कोई।
  • मेरे को किसी ने गालियां दीं, मेरी तो हैसियत क्या है।

यह भी पढ़ें : NIA ने गैंगस्टर बिश्नोई के सहयोगी रवि राजगढ़ के घर पर की छापेमारी !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button