Twitter: Elon Musk ने IPhone हैकर को रखा इंटर्न पर, Twitter में मिली अहम जिम्मेदारी !

दुनिया-भर (Whole World) में ट्विटर (Twitter) एक नया चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं।

दुनिया-भर (Whole World) में ट्विटर (Twitter) एक नया चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। कभी कर्मचारियों की छटनी कर रहें हैं तो वहीं ट्विटर ब्लू टिक पर चार्ज को लेकर एलन मस्क इन दिनों सुर्खियां बटोरने में लगे हुए हैं।

 हैक करने वाले शख्स को मस्क ने रखा इंटर्न

आपको बता दें कि ट्विटर खरीदने के बाद से ही एलन मस्क के कुछ फैसलों की आलोचना हो रही है, तो वहीं कुछ लोग सराहना भी कर रहे हैं। इन सबके बीच अब एलन मस्क ने आईफोन को हैक (Iphone Hack) करने वाले व्यक्ति जॉर्ज हॉट्ज (George Hotz) को 12 सप्ताह के लिए ट्विटर इंटर्न (Twitter Intern) के रूप में काम पर रखा है।

मुख्य सूचना

  • एलन मस्क (Elon Musk) ने आईफोन हैकर को ट्विटर का खराब हुआ सर्च फीचर ठीक करने के लिए काम पर रखा गया है।
  • इसके साथ ही नॉन-डिसमिसेबल लॉगइन पॉप-अप (Non-dismissible login pop-up) की परेशानी भी दूर करने को कहा गया है।
  • होट्ज ने कहा, यह वह रवैया है जो अविश्वसनीय चीजों का निर्माण करता है।
  • ऐसे में उन सभी लोगों को जाने दें जो महानता की इच्छा नहीं रखते हैं।
  • George Hotz को ट्विटर के नए बॉस से इंटर्न का प्रस्ताव मिला है।
  • एलन मस्क के “हार्ड कोर” वर्क अल्टीमेटम की सराहना की है।
  • बता दें कि हॉट्ज ने साल 2007 में आईफोन को हैक किया था।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे ट्विटर (Twitter) का अधिगृहण किया है।
  • उन्होंने कंपनी से हजारों लोगों को निकाला है और वहीं बहुत से लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।
  • इसके कारण ट्विटर दफ्तर में लगभग अराजकता का माहौल है।

यह भी पढ़ें : अपार्टमेंट के बाहर टहल रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर !

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button