दिल्ली के रोहिणी में हुआ बड़ा एक युवक की करेंट लगने से मौत !
सक्षम गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे थे। कंपनी में अगले महीने उनका प्रमोशन था। रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 साल के सक्षण की मौत हो गई। सक्षम की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हुआ है।
करंट एक ऐसी चीज है जो लग जाए तो इंसान बच नहीं सकता है और कुछ लोगो की किस्मत ऐसी होती है की वे करंट लगने के बाद भी बच जाते है आपको बता दे की दिल्ली से एक खबर सामने आयी है जहा रोहिणी में जिम के अंदर वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल में करंट आने से नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सक्षम गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे थे। कंपनी में अगले महीने उनका प्रमोशन था। रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 साल के सक्षण की मौत हो गई। सक्षम की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हुआ है।
ट्रेडमिल पर दौड़ते करंट लगने से 24 साल के युवक की मौत
जिम में हुए हादसे के बाद जिम के मालिक ने परिवारवालों को बताया कि सक्षम को हार्ट अटैक आ गया है। पुलिस को इस हादसे की सूचना हॉस्पिटल की तरफ से दी गई, जहां सक्षम को बेहोशी को बेहोशी की हालत में एडमिट कराया गया था। इस हादसे के बाद से सक्षम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
करंट लगा और अकड़ गई उनकी बॉडी
इससे पहले परिवार जिम पहुंचकर इसकी जांच करता, पुलिस ने पहले ही पूरी छानबीन कर ली थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दिखा कि सक्षम को करंट लगा और उनकी बॉडी अकड़ गई। सक्षण को करंट लगते ही जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें संभालने आए तो उन्हें भी करंट लगा। आरोप है कि कई बार वहां आने वालों ने जिम संचालक को कंप्लेंट दी। मगर गंभीरता से नहीं लिया। सक्षम की जिस ट्रेड मिल को छूने से करंट लगा। वहां से जा रहा एक तार शॉर्ट था, जो मेटल से टच था। वर्क आउट करने के बाद जैसे ही सक्षम बैठे और सपोर्ट के लिए ट्रेड मिल पर हाथ रखा। उसी समय बॉडी में करंट दौड़ गया।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।