बेंगलूरु विपक्षी बैठक में क्या निकला निष्कर्ष ?
2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाना बीजेपी ने शुरू कर दिया है,भाजपा ने विपक्ष के कुछ नेताओ को NDA में जोड़ना शुरू कर दिया है जिसमें विपाक्षी पार्टी के तमाम ऐसे दिगज्ज थे तख्तापलट की लिस्ट में सबसे पहले सुहेलदेव समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर का नाम आता है
2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाना बीजेपी ने शुरू कर दिया है,भाजपा ने विपक्ष के कुछ नेताओ को NDA में जोड़ना शुरू कर दिया है जिसमें विपाक्षी पार्टी के तमाम ऐसे दिगज्ज थे तख्तापलट की लिस्ट में सबसे पहले सुहेलदेव समाज पार्टी से ओम प्रकाश राजभर का नाम आता है ,तो वही बिहार में LJP नेता चिराज पासवान के साथ ग्रह मंत्री अमित शाह ने बैठक की थी, इसके अलावा RLJD नेता उपेंद्र कुशवाहा जैसे तमाम नेताओं के ऊपर बीजेपी की नजर है
तख्तापलट की लिस्ट में सबसे पहले कौन
आज 18 जुलाई को दक्षणी राज्य बेंगलुरू में प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की एकजुटता का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में विपक्ष के कुल 26 दल के नेता शामिल है तो वही भाजपा से 38 दलों के साथ बैठक कर रही है। इन बैठकों में इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है की आखिर लोकसभा और राज्यसभा में कौन अपनी ताकत का अच्छा प्रदर्शन कर लेता है।
इन बैठकों में इस बात को लेकर छिड़ गई बहस
बीजेपी 2019 के नतीजों के अनुसार बीजेपी को 301 सीटे मिली थी और सहियोगी दलों को मिलाकर एनडीए की संध्या 333 हो जाती है वही 2019 में लोकसभा में विपक्षियों की स्तिथि बेहद खराब थी इस साल विपक्ष बेहद कमजोर देखी गई थी आपको बता दे की विपक्ष में सबसे बड़ दल कांग्रेस है जिसके पास 50 सांसद,24 डीएमके,23 तृणमूस कांग्रेस और 16 जेडीयू इसके अलावा मात्रा 3 दल ही ऐसे है जिनके 10 से अधिक लोकसभा सांसद है। राज सभा की बात करें तो एनडीए और विपक्षी दलों के दरमियान चंद सीटों का ही फासला है इस बैठक को लेकर सियासी गलियारों में हलचल भी खूब है और एक दूसरे पर आरोप का भी दौर चल रहा है इस बैठक को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एक तरफ कौरवों की बैठक हो रही है और दूसरी तरफ पांडवों की।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।