‘Congress President Election’: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी, राहुल गांधी ने डाला वोट !

'कांग्रेस' (Congress) में अध्यक्ष पद चुनाव (Presidential Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘कांग्रेस’ (Congress) में अध्यक्ष पद चुनाव (Presidential Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस चुनाव में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Senior leader Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) इस चुनावी मुकाबले में आमने-सामने हैं। ऐसे में 22 साल बाद हो रहे चुनाव के नतीजे 19 अक्तूबर को सामने आयेंगे।

‘अध्यक्ष पद’ के लिए मतदान हुआ जारी

जानकारी के अनुसार 9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान होने वाले हैं। इस सिलसिले में पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 68 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

इस मतदान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान करने के बाद सोनिया गांधी ने पत्रकारों से कहा है कि, मुझे इस दिन का लंबे समय से इंतजार था।

राहुल गांधी ने डाला वोट

  • कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ने मतदान किया है।
  • भारत जोड़ो यात्रा के शिविर में बने बूथ में अपना वोट डाला है।

मुख्य बिंदु

  • कांग्रेस के अध्यक्ष पद का आज चुनाव हो रहा है।
  • अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में हैं।
  • दिल्ली समेत देशभर में 65 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
  • भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी कर्नाटक के बेल्लारी में स्थित हैं।
  • ऐसे में संगनाकल्लु में यात्रा कैंप में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे।
  • कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मतदान किया।
  • कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर अपना वोट डाला।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button