वायरल हुए इस Western Food के बनने का वीडियो, Social Media User बोले कुछ चीजें सामने ना आए तो ही…
अगर आपको भी तरह-तरह के जंक फ़ूड खाने का बहुत शौक है तो शायद आपको यह जानने में भी दिल चस्पी होगी की
अगर आपको भी तरह-तरह के जंक फ़ूड खाने का बहुत शौक है तो शायद आपको यह जानने में भी दिल चस्पी होगी की मार्केट में मिलने वाले तरह तरह के जंक फ़ूड जब बड़े लेवल में किसी फैक्ट्री में बनाए जाते है,
तो उनको फ्रेस रखने से लेकर बनाने तक का प्रोसेस कैसा होता होगा। वहीं हम अपनी आज की वीडियो की बात करे तो यह वीडियो भी एक फ़ास्ट फ़ूड के बनने के प्रोसेस से ही जुडी हुई है जो यकीनन आपको बेहद पसंद आने वाली है।
तो इस तरह बनता है हॉटडॉग
आपका पसंदीदा फास्टफूड स्नैक क्या है और क्या आपने कभी सोचा है कि यह फैक्ट्री में कैसे बनता है? हममें से कुछ लोग इस प्रक्रिया को बनाने में आनंद ले सकते हैं।
अगर आपको वेस्टन कल्चर वाला हॉटडॉग खाने में बेहद पसंद है और आप भी जानना चाहते है की यह एक बड़े लेवल पर कैसे बनाया जाता है वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मीट को धोने के बाद उसे साफ करने के बाद स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से प्रोसेस किया जाता है। देखे वीडियो
How a processed Hotdog is made. 🤮
🔊music optional …🧐 pic.twitter.com/hCLIw2JcuD
— Wall Street Silver (@WallStreetSilv) January 17, 2023
चीजें अज्ञात ही रहें तो बेहतर है: यूजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह हॉटडॉग की फैक्ट्री का वीडियो 1 मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं यह वीडियो कुछ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है टी शायद बहुत से ऐसे भी लोग होंगे जो उस वीडियो को देखने के बाद हॉटडॉग खाना छोड़ दे। वहीं वीडियो देख लोगों की प्रतिक्रिया की बात करे तो
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वो वीडियो बहुत खूबसूरत था।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ चीजें अज्ञात ही रहें तो बेहतर है।”
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।