Lucknow: फर्जी दस्तावेज का शातिर गिरफ्तार, गिरोह का पर्दाफाश !

लखनऊ (Lucknow) में विभूतिखंड पुलिस ने बैंक में लोगों के अवैध तरीके से दस्तावेज हासिल कर कार लोन लेने वाले गिरोह का खुलासा किया...

लखनऊ (Lucknow) में विभूतिखंड पुलिस ने बैंक (Vibhuti Khand Police Bank) में लोगों के अवैध तरीके से दस्तावेज हासिल कर कार लोन लेने वाले गिरोह का खुलासा किया है। डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार (DCP East Hridesh Kumar) ने गिरोह के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक प्रबंधक की शिकायत पर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

बैंक से रिकवरी आने पर पीड़ितों को जानकारी

एडीसीपी पूर्वी सय्यद अली अब्बास (ADCP East Syed Ali Abbas) यह लोग लोगों की आईडी पर लोन लेकर ठगी करते थे। इस गिरोह के सरगना राजकुमार को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पांच गाड़ियां बरामद हुई है। जिसमें दो गाड़ियां राजकुमार और उसकी पत्नी के नाम पर है।

मुख्य बिंदु

  • लखनऊ के पूर्वी जोन की विभूतिखंड पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
  • ये गाडियां को आप तस्वीर में देख रहे हैं, ये चोरी की नहीं बल्कि फर्जी लोन पर निकाली हुई है।
  • इस गिरोह के तीन लोग अभी हाल ही के दिनों में गिरफ्तार हुए थे।
  • जिनके कब्जे से पुलिस ने चार गाडियां बरामद की थी।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • यह मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित पुलिस के पास यह शिकायत लेकर पहुंचा,
  • साहब उसने कोई लोन भी नहीं लिया है उसके बावजूद उसके नाम पर लोन चल रहा है।
  • पुलिस तफ्तीश की तो इस गिरोह का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।
  • उनको पकड़ पाती हैं या फिर वह लोग चकमा देकर खुद को सुरक्षित कर पाते हैं।

यह भी पढ़ें : CM योगी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की रचना !

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button