उस्ताद राशिद खान का कैंसर से निधन, जानें इनके लोकप्रयि गानों कि लिस्ट !

गायक उस्ताद राशिद खान ने 55 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में उनका निधन होगया।

शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान ने 55 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में उनका निधन होगया। वे प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। दिसंबर से उनकी सेहत बिगड़ने लगी थी। 23 दिसंबर को खबरें आई थीं कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिछले कुछ दिनों से वे आईसीयू में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। शुरुआत में उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चला, लेकिन बाद में वे कोलकाता लौट आए थे।

Know About Uttar Pradesh Classical Singer Padma Award Winner Rashid Khan  Career ANN | Ustad Rashid Khan : गुरु निसार हुसैन राशिद से स्वर साधना में  मिली महारत, जानें उस्ताद की क्या

पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा गया

उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ। उन्होंने तालीम अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से ली। राशिद खान की पहली मंचीय प्रस्तुति 11 साल की उम्र में थी। वे रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी आवाज दी। राशिद खान अपने नाना की तरह विलंबित ख्यालों में गाते थे। वे उस्ताद अमीर खां और पंडित भीमसेन जोशी की गायकी से भी प्रभावित थे। संगीत जगत को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले उस्ताद राशिद खान को पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाजा गया था। संगीतकार ने कई बांग्ला गीत भी गए है।

Ustad Rashid Khan Birthday Know About Uttar Pradesh Classical Singer Padma  Award Winner Rashid Khan Career And Life Facts - Entertainment News: Amar  Ujala - Ustad Rashid Khan:जब लात खाने के बाद

उत्साद राशिद खान के लोकप्रयि गानों कि लिस्ट

बता दें कि उत्साद राशिद खान ने बॉलीवुड की फेमस फिल्म जब वी मेट का लोकप्रयि गाना ‘आओगे जब तुम’ गाना गया था। इनके कुछ फेमस गानों कि लिस्ट के बारे में आपको बताते हैं :
– फिल्म सिटी लाइट्स का ‘टाइटल ट्रैक’
– फिल्म जब वी मेट का ‘आओगे जब तुम’
– गाना धड़कनें मेरी
– तू मिलता है मुझे
– तू मेरी आशिकी
– फिल्म माई नेम इज खान का गाना अल्ला ही रहम
– इश्क दा रंग

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button