अश्लील वीडियो के चलते उपेंद्र रावत को वापिस करना पड़ा अपना टिकट !

बाराबंकी सीट से मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत को प्रत्याशी बनाया गया था। अब उपेन्द्र रावत ने अपना टिकट वापस करते हुए दावेदारी वापस ले ली है।

लोक सभा चुनाव 2024 जैसे जैसे नजदीक आ रहे तमाम नेता एक दूसरे पर तंज कस्ते नज़र आ रहे है , वही इन दिनों पार्टियों के बीच माहौल भी गरमाया हुआ है। वही लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से मौजूदा सांसद उपेन्द्र रावत को प्रत्याशी बनाया गया था। अब उपेन्द्र रावत ने अपना टिकट वापस करते हुए दावेदारी वापस ले ली है। इससे पहले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने भी लोकसभा टिकट वापस किया था। उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था।

BJP प्रत्याशी बनते ही उपेंद्र रावत का MMS वायरल, लौटाया टिकट, बोले- निर्दोष  साबित होने तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा - as soon as he became bjp candidate upendra  rawat mms went

सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे उपेंद्र रावत

दरहसल बाराबंकी के सांसद उपेन्द्र रावत ने एक्‍स पर ल‍िखा, ”मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।”

बाराबंकी के BJP सांसद उपेंद्र रावत का कथित MMS वायरल, मुकदमा दर्ज; एक दिन  पहले ही मिला था टिकट

छवि खराब करने की पूरी कोशिश की गई

उपेन्द्र रावत ने अपने बयान में आगे कहा है कि ये सभी वीडियो 2022 और 2023 के हैं। उन्हें बदनाम करने की मंशा से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए गए हैं। इससे उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश की गई है, उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी ये घिनौना कृत्य किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button