UP News: अब से महंगा होगा सीतापुर का सफर, जानें कितना देना होगा टोल टैक्स !

Sitapur News: सीतापुर से लखनऊ तक का आवाई -जवाई आज से आपको महंगा पड़ेगा।

Sitapur News: सीतापुर से लखनऊ तक का आवाई -जवाई आज से आपको महंगा पड़ेगा। लखनऊ-सीतापुर नेशनल हाइवे (Lucknow-Sitapur National Highway) पर आज रात 12 बजे से टोल प्लाज़ा की बढ़ी दरें लागू की जाएंगी। इसका सीधा असर हर दिन इस रूट(root) पर होने वाले छोटे- बड़े दस हजार वाहनों के आवागमन पर पड़ेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सीतापुर (Sitapur) और इटौंजा (Intauja) नेशनल हाइवे-24 (National Highway-24) पर स्थित टोल की रेट बड़ा दी है।

अब देना होगा इतना टोल

आपको बता दे कि, कार, जीप और वैन का एक तरफ़ का फास्टैग लगी कार का टोल (Toll Tax) 45 रुपये था वह आज रात से बढ़ी दरों के हिसाब से 50 रुपये दय हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ खैराबाद (Khairabad) और इटौंजा (Intauja) का आवागमन का जो टोल अब तक 65 रुपये था वो आज रात से बढ़कर 75 रुपये हो जाएगा।
टोल प्लाजा मैनेजर अंकेेश श्रीवास्तव(Ankesh Srivastava) ने बताया नई दरों की संशोधित सूची टोल प्लाजा पर चस्पा(Revised list pasted on toll plaza) कर दी गई है।


रात 12 बजे से लागू टोल टैक्स की नयी दर कुछ इस तरह तय की गयी हैं:

कार(car) 45 रुपया (एक तरफ)
मिनी बस(mini bus) 75 रुपया ( एक तरफ)
ट्रक/बस(truck/bus) 155 रुपया ( एक तरफ)
दो एक्सल भारी वाहन(two axle heavy vehicle) 245 रुपया (एक तरफ)
तीन एक्सल(three axles) से अधिक क्षमता के वाहनों को 330 रुपया देना पड़ेगा।

 लगाई गई बढ़े हुए टोल टैक्स की लिस्ट

खैराबाद(Khairabad) और इटौंजा(Itaunja) टोल की दरें आज रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। आपको बता दे कि, खैराबाद टोल के असिस्टेंट मैनेजर मयंक महावर(Mayank Mahawar) ने कहा कि 24 घंटे में लगभग 10 हज़ार गाड़ियां इन टोल से गुज़रतीं हैं, हमने सभी टोल खिड़कियों पर बढ़े हुए टोल की नई दरों की सूचना सूची लगा दी है।

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button