पुलिस व STF से परेशान महिला पहुंची सीएम आवास, लगाए गंभीर आरोप !
राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को एक महिला बाराबंकी पुलिस और STF की शिकायत लेकर सीएम योगी के आवास पहुंची हैं। महिला ने....

राजधानी लखनऊ में बृहस्पतिवार को एक महिला बाराबंकी पुलिस और STF की शिकायत लेकर सीएम योगी के आवास पहुंची हैं। महिला ने क्षेत्रीय पुलिस और एसटीएफ की टीम पर प्रताड़ना का आरोप लगाया हैं। न्याय की गुहार लगाने मुख्यमंत्री आवास पहुंची पीड़िता के साथ परिजन भी मौजूद थे।
पीड़िता ने बाराबंकी पुलिस और एसटीएफ पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति मुनव्वर गांव के ग्राम प्रधान है। चुनावी रंजिश में पुलिस ने मुनव्वर को दो बार जेल भेजा। जनवरी 2022 में कालिका हवेली होटल से उठाकर जेल भेजा साथ ही पति के पास मौजूद नगदी भी पुलिस ने छीन ली।
महिला ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ के खिलाफ न्यायालय में विचाराधीन मामले में सुलह का दबाव बनाया जा रहा हैं। सुलह से इंकार करने पर पीड़िता के पति को एक बार फिर 31 जनवरी 2023 को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा गया। पीड़िता का आरोप है कि मुस्लिम होने की वजह से दरोगा सिपाही उत्पीड़न करते हैं।
बाराबंकी जिले की जैदपुर पुलिस पर पीड़िता ने संगीन आरोप लगाए। पीड़िता के मुताबिक पुलिस बार बार घर में घुसकर धमकाती है। जिसका सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं। पीड़िता ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जैदपुर पुलिस और एसटीएफ के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।