टमाटर है लाल-लाल आपके शहर में क्या है टमाटरों का दाम !
कुछ दिनों पहले जहा टमाटर के दाम 20 रूपए किलो चल रहे थे तो वही अब टमाटर के दाम उचाई छू रहे है टमाटरों की कीमत ने बजट को बिगाड़ के रख दिया है।

रसोई की सबसे जरूरतमंद चीजों में से एक होती है सब्जियाँ। अब अगर यही महँगा हो जाए मौसम के कारण तो आम आदमी को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है खासकर मिडिल क्लास फैमिली को अब मोनसून की बारिश ने मुश्किलें बड़ा दी है। कुछ दिनों पहले जहा टमाटर के दाम 20 रूपए किलो चल रहे थे तो वही अब टमाटर के दाम उचाई छू रहे है टमाटरों की कीमत ने बजट को बिगाड़ के रख दिया है।
टमाटरों के दामों ने छुए आसमान
मुंबई के भायखला सब्जी मार्केट में पिछले हफ्ते तक टमाटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा था लेकिन आज यहां टमाटर 80 से 90 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि ना सिर्फ टमाटर बल्कि सभी हरी सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी तक इजाफा हुआ है।
सब्जियों के दामों में 30 से 40 फीसदी तक हुआ इजाफा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर सजावटी सामान की तरह दुकानों में है क्योंकि एक सप्ताह पहले 20 रुपए किलो टमाटर अब 120 रुपए किलो के करीब है। टमाटर के दाम एक सप्ताह में 20 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 120 रुपये हो गये हैं। लखनऊ के गोमती नगर इलाक़े में सब्जी की कई दुकानों में टमाटर सजावटी सामान की तरह रखा हुआ है। बिक्री लगभग ना के बराबर है बहुत ज़रूरतमंद इसे नाम मात्र की क्वांटिटी में ले रहे हैं। फ़िलहाल नासिक और बंगलौर से यहां लाकर टमाटर की बिक्री की जा रही है।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook, Twitter, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।