गुजरात: आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के पद पर लगेगी मुहर !

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों की आज 10 दिसंबर को गांधीनगर में पार्टी के राज्‍य मुख्‍यालय कमलम में बैठक...

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों (Newly Elected Legislators) की आज 10 दिसंबर को गांधीनगर में पार्टी के राज्‍य मुख्‍यालय कमलम (HQ Kamalam) में बैठक होने वाली है। इस सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (B.S. Yeddyurappa) और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को गुजरात भाजपा विधायक दल के नेता हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त (Central Supervisor Appointed) किया गया है।

नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी को 156 सीटें मिली है। ऐसे में कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है। गुजरात में भाजपा की प्रचंड बहुमत (Overwhelming Majority) की सरकार बनने जा रही है।

  • बताया जा रहा है यहां पर शपथ ग्रहण (Oath Taking) समारोह सोमवार को गांधीनगर में आयोजित होगा।
  • इस समारोह में PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और NDA शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री हिस्‍सा लेंगे।

मुख्य सूचना

  • पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा है।
  • राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
  • देसाई ने कहा, विधायकों की बैठक शनिवार को गांधीनगर स्थित पार्टी मुख्यालय कमलम में हो रही है।
  • बता दें कि, गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
  • नई सरकार के गठन तक, भूपेंद्र पटेल कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
  • राज्यपाल को दोपहर में नए नेता के चुनाव के बारे में सूचित कर दिया जायेगा।
  • नए मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल राज्यपाल के निर्देशों के अनुसार होगा।
  • नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

यह भी पढ़ें : YSR कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक, एलन मस्क की तस्वीरों का किया इस्तेमाल !

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button