सपा विधायक के साथ रह रहे चौधरी के घर में हुई हजारों की चोरी !
इटावा भरथना सपा विधायक के साथ रह रहे चौधरी के घर हजारों रु० सदरी, कुर्ता, पेंट चोरी सूने पड़े घर में चोरों ने बोला धावा, हजारों

इटावा भरथना सपा विधायक के साथ रह रहे चौधरी के घर हजारों रु० व सदरी, कुर्ता, पेंट चोरी सूने पड़े घर में चोरों ने बोला धावा, हजारों रूपए व कीमती सामान चोरी कर चोर फरार गये सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गयी है।
भरथना विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक राघवेंद्र गौतम के साथ रह रहे, दिलीप सिंह चौधरी उर्फ मोनू बाबा पुत्र नवाब सिंह का एक मकान मोढी में ईंट भट्टा के सामने बना हुआ है जहां पर वह दिन में रहते हैं, मकान के पास ही उनका एक सिक्योरिटी सर्विस ऑफिस बन रहा है।
परिवार में चल रहा था गोदभराई का कार्यक्रम
दिलीप सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया सुबह जब हम यहां 10 बजे पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है, जिसे देखकर मैं घबरा गया और जब कमरे के अंदर प्रवेश किया तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ देखा कमरे में रखें ₹11,000 ,11 सदरी, 40 कुर्ता, 40 पेंट चोर चोरी कर ले गए, साथ ही तीन पेनड्राइव जिसमें शादी का फोटो वीडियो डला हुआ है उसे भी चोरों ने नहीं छोड़ा उन्होने बताया परिवार में गोद भराई कार्यकर्म चल रहा था हम वहां गए हुए थे और मोढी गांव में एक दिवसीय मेला चल रहा था ।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।