इटावा भरथना: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, नगदी-लाखों के आभूषण चोरी !
इटावा भरथना कानपुर रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये परिवार के दो दिन से सूने पडे घर को

इटावा, भरथना, कानपुर रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये परिवार के दो दिन से सूने पडे घर को रात्रि के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने निशाना बना कर मुख्य दरवाजे के ताले तोडकर घर में प्रवेश कर के अलमारी, बक्सों आदि में रखे सोने-चाँदी के जेवरात,नगदी समेत कीमती सामान चुराकर चम्पत हो गये।
आनन फानन में घर पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस में लगाई गुहार
सूचना मिलते ही आनन-फानन में घर पहुंचे परिजनों ने घटनाक्रम की लिखित सूचना थाना पुलिस को देकर कार्यवाही की गुहार लगायी। कस्बा भरथना के मुहल्ला आजाद रोड सुरेश आश्रम वाली गली निवासी पीडित गृहस्वामी रमेश चन्द्र खितौलिया पुत्र जगन्नाथ प्रसाद ने बताया कि बीती शाम वह रिश्तेदारी में आयोजित वैवाहिक वर्षगांठ कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए घर में ताला लगाकर पत्नी ललिता देवी, बडा पुत्र गोल्डी, दो पुत्रवधु राखी व गुंजन सहित 5 लोग कानपुर गये थे जबकि छोटा पुत्र छोटू गुडगांव से सीधा कार्यक्रम स्थल पहुंचा था।
लाखो का सामान लेकर फरार हुए चोर
तभी मौके का फायदा उठा कर अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर मुख्य द्वार पर लगा ताला तोडते हुए घर में प्रवेश किया तथा घर की अलमारी व बक्सों आदि में रखे सोने-चाँदी के आभूषण दो सोने की अंगूठी, एक बैंदा,नाक की नथ, एक जोडी बृजवाला , एक हार, चार सोने की चूडियां, कमरबन्द, करधनी, हाय, ओम, नाक की लोंग, चाँदी के खडुआ, दो जोडी पायलें, एक जोडी बिछिया व 65 हजार रुपए नगदी समेत कीमती कपडे व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर TWITTER, इंस्टाग्राम INSTAGRAM और यूट्यूब YOUTUBE पर फ़ॉलो follow भी कर सकते हैं।