पुलिस कर्मी बन ठगों ने महिला के उतरवाए जेवर, जांच जारी !

कृष्णानगर में राशन लेने जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने रोक लिया। पुलिस कर्मी के तौर पर परिचय देते हुए गहने पहनने पर जुर्माना लगने का डर दिखाया।

लखनऊ। कृष्णानगर में राशन लेने जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने रोक लिया। पुलिस कर्मी के तौर पर परिचय देते हुए गहने पहनने पर जुर्माना लगने का डर दिखाया। बातों में उलझाने के बाद आरोपी ने महिला पर दबाव बना कर उसके जेवर उतरवा लिए। पीडि़ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

जेवर उतार कर पुडिय़ा में रखने के लिए कहा

एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी निवासी सरोज सिंह के मुताबिक सुबह वह कोटेदार की दुकान जा रही थीं। मानसरोवर गुरुद्वारे के पास काले रंग की बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक लिया। सरोज को डपटते हुए युवक ने कहा कि जेवर पहन कर बाहर निकलने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके बाद आप जेवर पहने हैं। जुर्माना भरना पड़ेगा। युवक की बात सुन कर सरोज घबरा गईं। जुर्माने से बचने का रास्ता बताते हुए युवक ने जेवर उतार कर पुडिय़ा में रखने के लिए कहा।

काले रंग की बाइक से आया था युवक

ठग की मंशा से अन्जान सरोज ने अंगूठी, बाली और चेन उतार कर पुडिय़ा में रख दी। पर, युवक ने उनका ध्यान भटकाते हुए जेवर की जगह कंकड़ रख कर पुडिय़ा सरोज को थमा दी। साथ ही घर पहुंच कर पुडिय़ा खोलने की हिदायत दी। युवक के जाने के बाद सरोज ने पुडिय़ा खोली तो कंकड़ देख कर परेशान हो गईं। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल के पास लगे कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। सरोज ने पुलिस को बताया है कि युवक काले रंग की बाइक से आया था। उसने मास्क लगा रखा था।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब (Facebook, Twitter, Instagram and YouTube) पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button