#Health News: मंकीपॉक्स से देश में हुई पहली मौत, कितनी बढ़ी संक्रमण दर !

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के एक मामले की पुष्टि की गयी हुई थी। जानकारी के मुताबिक खबर ये है कि दिल्ली में एक और संदिग्ध मामला सामने आया है।

कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के एक मामले की पुष्टि की गयी हुई थी। जानकारी के मुताबिक खबर ये है कि दिल्ली में एक और संदिग्ध मामला सामने आया है। बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के बाद भारत में मंकीपॉक्स के मामले सामने आ रहे हैं। जहां केरल में 3 मामलों की पुष्टी हुई है वहीं, दिल्ली में 1 मामले सामने आयें हैं। हाल ही में दिल्ली में एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण नजर आ रहे हैं।

फिलहाल ये मामला अभी संदिग्ध ही और अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि इस व्यक्ति को मंकीपॉक्स हुआ है या नहीं। मरीज को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सैंपल की टेस्टिंग के लिए इसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे (National Institute of Virology Pune) भी भेजा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 संदिग्ध मामले आए सामने

रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों संदिग्ध अफ़्रीकन मूल के नागरिक हैं, जिन्हें लोक नायक अस्पताल (Lok Nayak Hospital) में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था। इससे पहले दक्षिण राज्य केरल (South State Kerala) में मंकीपॉक्स के तीन मामले सामने आ चुके थे।

मंकीपॉक्स से हुई मौत

हाल में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से केरल लौटे 22 साल के पुरुष की कथित रूप से मंकीपॉक्स के कारण शनिवार को मौत हो गई।

भारत में अब तक इस संक्रमण के चार मामले सामने आ चुकें हैं ।

मंकीपॉक्स के लक्षण

  • बुखार
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • पीठ दर्द
  • सूजी हुई लसीका ग्रंथियां (swollen lymph nodes)
  • ठंड लगना
  • थकावट
  • त्वचा का फटना
  • शरीर में रैशेज
  • गला खराब होना
  • बार-बार खांसी आना
  • सुस्ती आना
  • खुजली की समस्या

मंकीपॉक्स से बचाव

  • संक्रमित व्‍यक्ति से सभी स्‍वस्‍थ लोग दूरी बनाकर रखें।
  • मरीज को अलग कमरे में आइसोलेट करें।
  • बाहर से जब भी घर आएं तो साबुन और पानी या एल्‍कोहल युक्‍त सेनिटाइजर (Alcohol-based sanitizer) से हाथों को साफ करें।
  • अगर घर में कोई मंकीपॉक्‍स का मरीज है तो उसको मास्‍क पहना कर रखें।
  • मंकीपॉक्‍स के मरीज के शरीर पर निकली फुंसियों और घावों (Pimples and Sores)को साफ चादर या कपड़े से ढककर रखें।

  • पीड़‍ित मरीज के द्वारा इस्‍तेमाल किए गए चादर, कपड़े, तौलिया आद‍ि का इस्‍तेमाल न ही करें।
  • मरीज के इस्‍तेमाल करने के तुरंत बाद इन कपड़ों को डिटर्जेंट में डालकर धोएं।
  • किसी भी सैलून, स्‍पा, सार्वजनिक स्‍थानों, पार्लर, होटल आदि में हाईजीन का जरूर ध्‍यान रखें।
  • बाहर जाएं तो सैनिटाइजर साथ में रखें, जहां भी बैठें कोशिश करें सैनिटाइजर (Sanitizer) से उस जगह को सैनिटाइज करें।
  • किसी से भी करीब से गले मिलनें की कोशिश न करें
  • बसों, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में बहुत नजदीक न बैठें, इससे संक्रमण फैलने की संभावना ज्‍यादा रहती है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं! आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button