World Television Day 2022: देश-दुनिया में टेलीविजन हर घर का है एक अहम हिस्सा, जानें टीवी से क्या है खास रिश्ता !

टेलीविजन (Television) आज हर घर का एक अहम हिस्सा माना जाता है। इस दौरान टेलीविजन न्यूज से लेकर मूवी, सीरियल, स्पोट्र्स, एजुकेशन (From News To Movie, Serial, Sports, Education) के लिए टीवी सबकी जरूरतों में शामिल है।

टेलीविजन (Television) आज हर घर का एक अहम हिस्सा माना जाता है। इस दौरान टेलीविजन न्यूज से लेकर मूवी, सीरियल, स्पोट्र्स, एजुकेशन (From News To Movie, Serial, Sports, Education) के लिए टीवी सबकी जरूरतों में शामिल है। आपको बता दें कि हमारे देश में टीवी केवल जरूरत ही नहीं बल्कि एक मनोरंजन का हिस्सा भी है। ऐसे में जब लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं था, तो अपने मनोरंजन के लिए लोग टीवी ही देखा करते थे।

टेलीविजन आज हर घर का है एक अहम हिस्सा

जानकारी के अनुसार दुनिया का पहला टीवी 1924 में बक्से कार्ड और पंखे के मोटर से तैयार किया गया था। इसे स्‍कॉटलैंड के जॉन लोगी बेयर्ड (John Logie Baird of Scotland) ने बनाया था। बताया जा रहा है, टीवी का दूसरा नाम इडियट बॉक्स है। ऐसे में पहले जब किसी के घर में टीवी आता था तो पूरा पड़ोसी खुशी के मारे झूम उठता था और उस टीवी को देखने के लिए पूरा मोहल्ला जुट जाता था।

मुख्य सूचना

  • 17 दिसंबर, 1996 को एक प्रस्ताव पारित कर प्रतिवर्ष 21 नवंबर विश्व टेलीविजन दिवस मनाने का निर्णय लिया था।
  • आज तक हर साल पूरी दुनिया में विश्व टेलीविजन दिवस मनाया जाता है।
  • टीवी का आविष्कार वर्ष 1925 में स्कॉटिश इंजीनियर तथा अन्वेषक जॉन लॉगी बेयर्ड ने किया था।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • मार्केट में एलईडी स्मार्ट टीवी की डिमांड काफी बढ़ गई है।
  • यहां फेस्टिव सीजन में हजारों एलईडी टीवी की सेल होती रहती है।
  • टीवी देखने में है वो शायद स्मार्ट फोन चलाने में भी नहीं है।
  • एक समय था जब रामायण देखने से पहले टीवी के आगे अगरबत्ती जलाई जाती थी।
  • मोहल्ले के सभी लोग एकजुट होकर रामायण देखते थे।
  • लेकिन अब हर घर में टीवी है।

 

 

 

 

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button