तहसीलदार के ड्राइवर की मोटरसाइकिल चोरी, 5 दिन बाद कुछ इस तरह मिली !
इटावा भरथना थाना क्षेत्र नगला नगरू निवासी अवनीश यादव उर्फ बंटू ताखा तहसीलदार के ड्राइवर है जो 08 जून 2023 को नगला राजा
इटावा भरथना थाना क्षेत्र नगला नगरू निवासी अवनीश यादव उर्फ बंटू ताखा तहसीलदार के ड्राइवर है जो 08 जून 2023 को नगला राजा में निमंत्रण खाने के लिए गए हुए थे। उसी दिन लॉक खड़ी गाड़ी को चोर किसी तरह स्टार्ट करके फरार हो गए इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
खोजबीन करने के बाद पीड़ित को सूत्रों से चोरों का पता चला
काफी खोजबीन करने के बाद पीड़ित को सूत्रों से चोरों का पता चला फिर कई नाम दर्ज कर एक प्रार्थना पत्र भरथना पुलिस को दिया गया खोजबीन जारी रही तभी ड्राइवर मंगलवार की शाम अवनीश यादव गाड़ी में पेट्रोल डला कर अपने घर जा रहे थे , इस बीच ओवर ब्रिज के राइट साइड सर्विस रोड़, यादव नगर में बिना नंबर प्लेट की बाइक खड़ी दिखाई दी , पास जाकर देखा तो आगे लगी नंबर प्लेट के कुछ नंबर टूटे हुए थे, पीछे से नंबर प्लेट गायब थी।
मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाने ले गई पुलिस
इस तरह गाड़ी की पहचान हो गई गाड़ी मिलने की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खगाला , लेकिन चोर कहीं नजर नहीं आए, फिलहाल पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाने ले गई और जांच पड़ताल में जुट गई है वही मोटरसाइकिल मिलने से क्षेत्र में चर्चाएं तेज है आखिर चोरी हुई बाइक 5 दिन बाद यहां कैसे पहुंची।
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईट के लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।