UPP Exam में मिला Sunny Leone का प्रवेश पत्र ,पुलिस ने लिया एक्शन !

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कैंडिडेट के एडमिट कार्ड पर फोटो सनी लियोनी की छप गई।

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश (यूपी) पुलिस की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक कैंडिडेट के एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) पर गलती नाम और फोटो सनी लियोनी की छप गई। जबकि रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर, उम्मीदवार का ही नाम है।

Trending : महोबा के धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में छपी थी Sunny Leone की  तस्वीर, पुलिस को क्या पता चला? जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest  Uttarakhand News In Hindi ...

तकनीकी दिक्कत के कारण हुआ फेरबदल

इस मामले में बेलाताल पुलिस ने युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है।बेलाताल पुलिस व क्राइम ब्रांच ने रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह को पकड़ा है। बेलाताल पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि कन्नौज से मिली सूचना के आधार पर युवक को पूछताछ के लिए लाया गया है। युवक ने बताया कि उसने अपना आवेदन सही नाम और फोटो लगा कर भरा था अब उसे जरूर कोई तकनीकी दिक्कत से ऐसा हुआ है।

UP Police Constable Recruitment Exam Sunny Leone Admit Card Viral ANN | UP  News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में Sunny Leone का एडमिट कार्ड वायरल? जानें  पूरा मामला

एडमिट कार्ड पर आगई सनी लियोनी की फोटो

39 सेकंड के क्लिप में उम्मीदवार से सवाल पूछा जाता है कि कैसे सनी लियोनी बन गए आप? इस पर शख्स बताता है कि यूपी पुलिस का फॉर्म डाले थे गोल्डी कंप्यूटर से… जब हमको प्रिंट दिया गया उसमें मेरा प्रिंट सही था, नाम भी सही है- धर्मेंद्र सिंह, और पूरा आधार कार्ड नंबर सब सही है। उसके बाद जब एडमिट कार्ड आया, तो उसमें सनी लियोनी की फोटो आ गई, उसका नाम भी आ गया, पूरा बदल गया एडमिट कार्ड। रजिट्रेशन और मार्कशीट का नंबर सब सही है, पिन कोड सही है… बाकी पूरा बदल दिया गया।

UP Police Bhati : सनी लियोनी के नाम से भी जारी कर दिया गया Admit Card, फोटो  देखकर उड़ गए होश... - UP Police Recruitment Admit card was also issued in  the

सारा मामला गोल्डी कंप्यूटर ने खराब किया

यह वीडियो @GaurangBhardwa1 ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया और लिखा – यूपी नेक्स्ट लेवल… पत्रकार- कैसे सनी लियोनी बन गए आप? इस पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 1 लाख 24 हजार व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। वहीं एक शख्स ने लिखा – सारा मामला गोल्डी कंप्यूटर ने खराब किया है। दूसरे ने लिखा- यूपी पुलिस बच गई, गोल्डी कंप्यूटर को सारा श्रेय जाता है।

हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाईटके लिए आप यहां www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button